शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बलरामपुर 25 सितम्बर 2024/ शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा जिला संगठक एवं प्राचार्य प्रो. एन.के. देवांगन के मार्गदर्शन में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती जयंती सिंह, प्राचार्य श्री अगस्टीन कुजूर एवं उपस्थित सहायक प्राध्यापकों के द्वारा मां सरस्वती व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व स्वयं सेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, राजकीय गीत का गायन कर किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय में उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसमें विधार्थी अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारते हैं इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेविकाओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं को प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अगस्टीन कुजूर ने अपने उद्बोधन में सभी युवा छात्राओं को एक योग्य समाज सेवक बनने और अच्छे व्यक्तित्व विकास हासिल करने के लिए योजना तथा समाज से जुड़ कर कार्य करने को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री रविशंकर श्रीवास ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपोषित है।
राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर युवा अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। यह समाज के प्रति जागरुकता लाने की प्रेरणा प्रदान करती है साथ ही अपने जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न लाभ से अवगत कराया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री ब्लासियुस एक्का, महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री अमरदीप एक्का, डॉ. वैभव कुमार, सुश्री गंगोत्री पैंकरा, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. आयुषी गुप्ता, राजेश साहू, पंकज खलखो, हेमंत यादव, हृदयनाथ विश्वकर्मा, ऋषिराज गुप्ता, स्वयं सेविका कविता यादव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाएं तथा महाविद्यालय के अन्य छात्राएं उपस्थित।