रायगढ़

जेसीआई रायगढ़ सिटी ने वस्त्रम कार्यक्रम के अंतर्गत बांटे कपड़े एवं खिलौने

शहर की अग्रणी समाज सेवी संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा जेसीआई सप्ताह के अंतिम दिन प्रोजेक्ट वस्त्रम के अंतर्गत प्रयोग किये जा सकने वाले कपड़ों एवं खिलौनों का वितरण स्थानीय कृष्णा नगर मिट्ठूमुड़ा मोहल्ले में वितरित किए गए । उक्त कार्यक्रम के निदेशक संस्था के कर्तव्यनिष्ठ एवं ऊर्जावान सदस्य जो कि वर्तमान में संस्था की ओर से पीआरओ भी हैं जेसी सुमन दत्ता थे । उक्त कार्यक्रम में लगभग 150 से भी अधिक पुरुष महिला एवं बच्चों को कपड़े एवं खिलौने वितरित किए गए । आज के कार्यक्रम के दौरान संस्था के सक्रिय सदस्य जेसी रजत बट्टीमार के सुपुत्र का जन्मदिन भी था ।

इस शुभ अवसर पर उनकी ओर से वहां उपस्थित सभी लोगों को स्वादिष्ट एवं उत्तम जलपान भी मुहैया कराया गया । इस अवसर पर संस्था की ओर से अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, सचिव जेसी सुमित बट्टीमार, जेसी अमन अग्रवाल, जेसी वेदांग वेरीवाल जैसी सुनील अग्रवाल ,जेसी मुकेश अग्रवाल, जेसी अमर जिंदल , जेसी रजत अग्रवाल, जेसी संजय गोयल एवं संस्था की महिला इकाई अर्थात जेसीरेट विंग की तरफ से इस कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर जेसीरेट छाया अग्रवाल, जेसीरेट  स्नेहा  अग्रवाल, जेसीरेट श्वेता जिंदल एवं जेसीरेट मीशु अग्रवाल उपस्थित थीं ।

इस कार्यक्रम के साथ ही संस्था का जेसीआई सप्ताहम कार्यक्रम पूर्ण हुआ । जेसीआई सप्ताहम प्रतिवर्ष सितंबर माह में मनाया जाता है जो की एक प्रकार से संस्था के लिए दिवाली जैसा ही कार्यक्रम माना जाता है । इस पूरे सप्ताह के दौरान प्रथम दिन कार्यम अर्थात रोजगार मेला, दूसरे दिन वृक्षम अर्थात वृक्षारोपण, तीसरे दिन स्वास्थ्यम अर्थात मैराथन प्रतियोगिता, चौथे दिन नैवेद्यम अर्थात निशुल्क खिचड़ी वितरण, पांचवें दिन प्रेरणम के अंतर्गत हर्षवर्धन जैन जी का मोटिवेशनल सेमिनार, छठवें दिन मनोरंजन, एवं सातवें और अंतिम दिन वस्त्रम के अंतर्गत निःशुल्क खिलौने एवं कपड़ों का वितरण किया गया ।इस वर्ष संस्था अपना डायमंड जुबली वर्ष मना रही है ।

भारतवर्ष में संस्था के 75 गरिमामय वर्ष पूर्ण हो चुके हैं एवं संस्था प्रतिवर्ष समाज सेवा के क्षेत्र में और अग्रणी होती जा रही है । संस्था द्वारा निकट भविष्य में और भी समाज उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button