एनटीपीसी प्रबंधन की मनमानी से परेशान राखड डेम से प्रभावित ग्राम धनरास बेरोजगार युवाओ चक्का जाम कर बंद करवाया राखड परिवहन
एनटीपीसी प्रबंधन की मनमानी से परेशान राखड डेम से प्रभावित ग्राम धनरास बेरोजगार युवाओ चक्का जाम कर बंद करवाया राखड परिवहन, कटघोरा पुलिस ने प्रबंधन और युवाओ से बात कर खत्म करवाया प्रदर्शन
कोरबा छत्तीसगढ़
कोरबा । कोरबा जिले ग्राम धनरास में एन.टी.पी.सी. द्वारा राखड़ बाँध संचालित है एन टी पी सी प्रबंधन की मनमानी और राखड डेम से होने वाली समस्याओं और रोजगार की मांग को लेकर धनरास के ग्राम वासियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के बैनर तले युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लक्ष्मी कँवर के नेत्रत्व में विभिन्न मुद्दो को लेकर दिनांक 12.09.2024 दिन गुरूवार को एन.टी. पी.सी. राखड़ बॉध में पूर्ण काम बंद एवं चक्का जाम किया गया ।
दिनांक 12.09.2024 दिन गुरूवार को चक्का जाम की जानकारी युवाओं द्वारा पूर्व में शासन प्रशासन को दे दी गई थी, जिसे देखते हुए एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा युवाओं को उनके मुद्दों चर्चा करने के लिए युवाओ अपने कार्यालय बुलाकर उनके साथ बैठक किया, उक्त बैठक में युवाओ ने अपनी ११ सूत्रीय मांग प्रबंधन के समक्ष रखा प्रबंधन ने कुछ मुद्दों पर अपनी सहमति दी परन्तु प्रभावितों के रोजगार के मुद्दे पर बात नहीं सुनी,
जिसके बाद युवाओ ने अपने पूर्व आयोजित चक्का जाम प्रदर्शन करने राखड डेम पहुच कर राखड परिवहन में लगे वाहनों को रोक दिया और डेम में चल रहे कार्यो को बंद करवाया गया, युवाओ के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही प्रबंधन ने CISF के जवानों को कार्यालय के गेट में बैठा दिया, ग्रामीण युवा कार्यालय के समीप बैठे रहे ,और नारेबाजी करते रहे, परन्तु प्रबंधन के कानो पर जूं तक नहीं रेंगा, देर शाम तक युवाओ द्वारा प्रदर्शन चलता रहा ।
प्रदर्शन को देखते हुए कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपने दल बल के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कारी युवाओ से चर्चा की , युवाओ द्वारा उन्हें एन टी पी क प्रबंधन द्वारा की जा रही मनमानी और उससे ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया गया, तब उन्होंने प्रबंधन के अधिकारियो को प्रदर्शन स्थल पर पहुचने की बात कही गई तब कही प्रबंधन के अधिकारी काफी देर बाद वहा पहुचे तब थाना प्रभारी द्वारा प्रबन्धन के अधिकारियो को ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुवे निराकरण की बात कही, परन्तु दोनों के बिच बात ना बनते देख उनके द्वारा दोनों पक्षों को प्रशासन के अधिकारियो के साथ बैठ कर इसे सुलझाने की बात कही और १/२ दिनों में बैठक रखने की बात कही जिसपर दोनों पक्ष राजी हुए और ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया
क्या है प्रबंधन की मनमानी
युवाओ ने कहा की प्रबंधन द्वारा लगभग १५०० एकड़ भूमि में राखड डेम का निर्माण किया है, जिसमे प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों से राख ड का परिवहन किया जाता है जिसका कार्य जे पी नामक कम्पनी को दिया गया है परन्तु इस कंपनी द्वारा प्रभावित ग्राम के बेरोजगार को कम पर नहीं राख कर बहार से मजदुर रखते हैं,
वाही अन्य कार्यो में जिन मजदूरो को कार्य में रखे हैं उन्हें शासन द्वारा निर्धरित्र दर पर भुगतान नहीं किया जाता , बैंक में दिखाने के लिए ठेकेदारों द्वारा पूर्ण भुगतान खाते में डाला जाता है परन्तु फिर उसमे से आधा भुगतान वापस माँगा जाता है वापस नहीं देने पर कार्य से निकलने की बात कही जाती है ।
जिसकी जानकारी मजदूरो द्वारा प्रबंधन को दी गई पर प्रबंधन ने आश्वासन दिया पर आज तलक उन ठेकेदारों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे यह प्रतीत होता है की प्रबंधन के अधिकारियो और ठेकेदारों की मिलीभगत से गरीब मजदूरो का शोषण किया जा रहा है ।
वही प्रदर्शन स्थल में पास के ग्राम पंचायत लोत लोता के पूर्व सरपंच ने पत्र दिखाते हुए कहा की एन टी पी सी प्रबंधन के अधिकारियो द्वारा उच्च न्ययालय और अनुविभागीय अधिकारी के आदेश का भी अवहेलना की जाती है उन्होंने बताया की ०९/०४/२०२४ को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ३० खाते दारो का पुनर्वास मुआवजा राशि २७५०००० /- और १३७५०० सेवा शुल्क जमा करने हेतु महाप्रबंधक को पत्र भेजा गया था जिसमे माननीय उच्च के आदेश का उल्लेख किया गया था परन्तु आज दिनांक तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जो प्रबंधन और प्रबंधन के अधिकारियो की मनमानी को साफ दर्शाता है
किन मुद्दों को लेकर आज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
1. सीपेज राशि के संबंध में (पिछले तीन वर्षों का सीपेज राशि में बढ़ोतरी करना सुनिश्चित करें।
02. राखड़ उड़ने से होने वाली क्षति राशि मे बढोत्तरी एवं जिसने दिन राखड़ उड़ने की शिकायत होती है उतने दिन का भुगतान 15 दिवस क अंदर प्रदान करना सुनिश्चित करें।
03. राखड़ परिवहन में आपके द्वारा ओवरलोड गाड़ियों को छोडा जा रहा है एवं ड्राईवर के द्वारा शराब के नशे में गाड़ी चलाई जाती है जिस पर कार्यवाही की जाये एवं ओवरलोड गाड़ी पर क्षमतानुसार लोड दिया जाये
04. ग्राम पंचायत धनरास के विकाश हेतु आपके द्वारा ग्रामपंचायत धनरास में शिक्षा, सड़क, पानी, बिजली एवं अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम कराना यथा शीघ्र सुनिश्चित करें।
05. 2021 एवं 2023 में आपके डेम मे ओवर फ्लो में हुए किसानो की क्षति पुर्ति राशि 15 दिवस के अंदर प्रदान करें।
06. ग्राम पंचायत धनरास के अंतर्गत सभी बेरोजगार युवकों को योग्यता अनुसार रोजगार उपलद्ध करना
सुनिश्चित करें एवं ग्राम पंचायम धनरास से बाहर के लोगों को आपके द्वारा रोजगार उपलद्ध कराया गया है उन्हे यथा शीघ्र निकालकर ग्राम पंचायत धनरास के युवकों को प्राथमिकता दी जाये।
07. ग्राम पंचायत धनरास मे स्वास्थ चिकित्सा के नाम पर केवल आपके द्वारा सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है जिससे ग्राम वासी असंतुस्ट है
08. ग्राम पंचायत धनरास के अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड धारी है उन्हे एन.टी.पी.सी. लिमिटेड हॉस्पिटल में निशूल्क सुविधा उपलद्ध कराया जावे एवं हर 15 दिवस में एकबार ग्राम में स्वास्थ कैम्प लगाया जायें।
09. आपके द्वारा अगर पशु हानि होती है तो क्षतिराशि बिना थाना रिर्पोट की छाया प्रति एवं पंचायत पंचनामा के पश्चात ही देना सुनिश्चित करे।
10. कसाई नाला से घनरास की ओर जाने वाली सड़क को मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। इस सड़क पर आय दिन लोगों को दूर्घटना का शिकार होना पड़ता है यह रोड पिछले 10 वर्षों से जर्जर पड़ा है।
11. आपके बांध से निकलने वाली नहर का साफ सफाई समय समय पर करवाना सुनिश्चत करें ताकिकिसानों को हो रही समस्या का समाधान हो सके। एवं जहां पर पुलिया एवं कलवट की आवश्यकता है वहां यथाशीघ्र निर्मार्ण करवायें ताकि किसानों को अपने खेत तक पहुंचने में सुविधा मिल सके।