ओडिशा सुंदरगढ़ जिला में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं द्वारा 17 हजार से अधिक वोट नोटा में दिए गए है। पूरे सुंदरगढ़ जिले में नोटा में डाले गए 30,460 वोट बना चर्चा का बिषय
नोटा में दिए गए वोटों में बणई में सर्वाधिक 3126 व राउरकेला में सबसे कम 837 वोट पड़े, इसका सीधा अर्थ यही निकलता है कि
राजनीति एवं राजनेताओं के प्रति लोगों का विश्वास घटता जा रहा है। विभिन्न आश्वासन के बाद उन्हें पूरा नहीं किए जाने से भी असंतोष बढ़ रहा है। ऐसे में जनता राजनेताओं के खिलाफ अपना वोट डाल रहे हैं। सुंदरगढ़ जिले में 30,460 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं किया और नोटा का बटन दबाया।
इसमें सबसे अधिक बणई विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम राउरकेला विधानसभा क्षेत्र के हैं। चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराये गए आंकड़ों के अनुसार सुंदरगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए 17,801 वोट नोटा को दिया गया। सुंदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 1755 वोट नोटा में डाले गए। वहीं राउरकेला विधानसभा क्षेत्र में 837 वोट नोटा में दिए गए। बीरमित्रपुर विधानसभा क्षेत्र में 1909 वोट नोटा को मिला। तलसरा विधानसभा क्षेत्र से 1885 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं