सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया 12 नक्सलियों को
महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने बुधवार को मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं मौके से हथियार और अन्य समान भी बरामद हुआ है फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है बताया जा रहा है कि मुठभेड़ करीब 6 घंटे तक चली है
वहीं मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर सहित दो जवान घायल हुए हैं घायल सब इंस्पेक्टर सतीश पाटील महाराष्ट्र की C- 60 फोर्स के जवान है उन्हें बाएं कंधे में गोली लगी है उन्हें हेलीकॉप्टर से कांकेर के बांदा से गडचिरोली भेजा गया है बताया जा रहा है कि मुठभेड़ कंकर के पखांजूर और महाराष्ट्र के गडाची जंगल में हुई है
गढ़चिरौली से महाराष्ट्र पुलिस और C 60 के जवान सुबह करीब 10:00 बजे सर्चिंग पर निकले थे इसी बीच झाड़ा वंदी थाना क्षेत्र के जंगल में दोपहर करीब 1:30 बजे से 2:00 बजे के बीच नक्सलियों से सामना हो गया इसकी पुष्टि कांकेर एसपी ने की है।