जशपुर पुलिस ने फरार पशु तस्कर पुनित कुमार साहू निवासी मुर्गू थाना सिसई (झारखंड) को किया गिरफ्तार
आरोपी पुनित कुमार साहू सब्जी लाने-ले जाने में प्रयुक्त पीकअप वाहन को गौ-तस्करी में इस्तेमाल करता था,
रोड में तेज गति से भाग रहे पीकअप वाहन को पुलिस ने फिल्मी स्टाईल से पीछा कर विशेष तरीके से पंचर कर दिया था,
आरोपी गांव क्षेत्र से मवेशी खरीदकर साईंटांगरटोली निवासी कुख्यात मवेशी तस्कर अमजद उर्फ बबलू के पास छोड़ने जा रहा था,
पुलिस द्वारा पूर्व में पोरतेंगा जंगल (थाना लोदाम) क्षेत्र से इसके प्रयुक्त पीकअप वाहन क्र.जे.एच. 01 ई.एल. 5986 से कुल 11 नग मवेषी को जप्त किया था,
आरोपी के विरूद्ध थाना लोदाम में छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये सैंकड़ों मवेशियों को जप्त किया गया है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
दिनांक 06.06.2024 के प्रातः लगभग 03ः30 बजे थाना लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि पोरतेंगा, पिल्खी, जुरतेला रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर एक पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 में मवेशियों को भरकर तस्करी करते हुये ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना लोदाम, थाना दुलदुला, चौकी आरा एवं पुलिस लाईन जशपुर से बल अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा पोरतेंगा एवं लोखंडी के बीच जंगल में नाकाबंदी कर रोड में आ रही पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 को रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु उक्त वाहन की चालक ने पुलिस को देखकर पीकअप वाहन को लगभग 100 की गति से चलाते हुये रोड में भाग रहा था,
जिसके वाहन को पुलिस द्वारा फिल्मी स्टाईल से पीछा कर विशेष तरीके से पंचर कर दिया, पीकअप वाहन के चालक ने कुछ दूर जाकर पीकअप को रोड के किनारे खड़ी कर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस द्वारा उक्त वाहन से कुल 11 नग मवेशी बरामद कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लोदाम में छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही दौरान पीकअप वाहन के वास्तविक मालिक मौ. सैफ हुसैन को तलब कर पूछताछ कर कथन लिया गया। मो. सैफ हुसैन ने बताया कि उसके पीकअप वाहन को पुनित कुमार साहू चलाता है, जो सब्जी खरीदकर बिक्री कर लाने-ले जाने का काम करता है। दिनांक 06.06.2024 को भी उक्त पीकअप वाहन को पुनित कुमार साहू चला रहा था।
थाना लोदाम द्वारा मुखबीर सूचना पर दबिश देकर कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी पुनित कुमार साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह गांव-देहात से मवेशी खरीदकर पीकअप वाहन में लोड कर साईंटांगरटोली निवासी अमजद उर्फ बबलू के पास छोड़ने जा रहा था उसी दौरान पोरतेंगा जंगल (थाना लोदाम) के पास पुलिस द्वारा पीछा करने एवं उसके वाहन के पंचर हो जाने पर वह वाहन को रोड में छोड़कर जंगल की आड़ लेकर भाग गया था। आरोपी पुनित कुमार साहू उम्र 36 साल निवासी मुर्गू थाना सिसई (झारखंड) को दिनांक 09.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक राकेश यादव, आर. प्रवीण तिर्की, आर. मोरिस किस्पोट्टा, आर. हरिश केंवट इत्यादि का योगदान रहा है।पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – ”जिला पुलिस जषपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेषल टीम को लगाया गया है।“