देश विदेश

कल्याणकारी मुद्दों को लेकर पूर्व अर्धसैनिकों की डीजी हिमवीर से मुलाकात

Advertisement
Advertisement
Advertisement

नई दिल्ली : एलॉयंस आफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष श्री एचआर सिंह पूर्व एडीजी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय डेलिगेशन द्वारा जवानों की भलाई संबंधी मुद्दों को लेकर आईटीबीपी डीजी श्री राहुल रसगोत्रा जी से सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित महानिदेशालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा साथ ही फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।

अलॉइंस महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति के हवाले से कहा गया कि निम्नलिखित मुद्दों पर डीजी सर से बातचीत हुई जिसमें राज्यों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्डों के गठन, सेना झंडा दिवस कोष की तर्ज पर पैरामिलिट्री फ्लैग डे फंड की स्थापना, सेना मिलिट्री सर्विस पे (एमएसपी) की तर्ज पर पैरामिलिट्री सर्विस पे लागू करना जिसका 7वें वेतन आयोग लागू करने से पहले तत्कालीन माननीय गृह राज्यमंत्री श्री किरेन रिजिजू जी ने संसद में पीएमएसपी(पैरामिलिट्री सर्विस पे) देने का आश्वासन दिया था। रिटायर्ड जवानों को एक्स मैन दर्जा देने व शहीदों के लिए एक राष्ट्रीय पॉलिसी बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। सेवानिवृत्त सीआईएसएफ जवानों को सीएलएमएस के तहत मदिरा सुविधा प्रदान करने की गुजारिश साथ ही सीएलएमएस एप में सुधार कर एकीकरण किया जाए ताकि कोई भी जवान चाहे किसी भी फोर्सेस का हो, किसी भी नजदीकी कैंटीन से मदिरा व अन्य घरेलू उत्पाद खरीद सके।

पूर्व एडीजी एचआर सिंह के अनुसार बहुत ही खुशनुमा माहौल में बातचीत सम्पन्न हुई। हिमवीर डीजी श्री राहुल रसगोत्रा जी ने सभी मुद्दों पर गहराई से चर्चा कर गृह मंत्रालय के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया। आईटीबीपी महानिदेशालय की ओर से डीजी सर के अलावा चर्चा में अपर महानिदेशक श्री ए जी मीर, आईजी प्रशासन श्री सुनील चंद्र ममगई, डीआईजी ग्रीवांस व वैलफेयर श्री चंद्र मोहन केटी शर्मा, कमांडेंट प्रशासन चंदन सिंह भण्डारी एवं एलॉयंस अध्यक्ष पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह, एनसीसी चेयरमैन श्री एम एल वर्मा पूर्व आईजी बीएसएफ, एलॉयंस उपाध्यक्ष श्री एस के शर्मा पूर्व आईजी आईटीबीपी, पूर्व आईजी आईटीबीपी श्री के पी सिंह, महासचिव रणबीर सिंह व कोषाध्यक्ष वीएस कदम ने भाग लिया।

रणबीर सिंह
महासचिव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button