छत्तीसगढ़देश विदेश

पटना के सार्वजनिक स्थानों में छुपकर खेल रहे थे जुआ, कोरिया पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में लिए 04 जुआरी, लगभग 60 हजार नगदी जप्त

Advertisement

नवपदस्थ एसपी कोरिया के निर्देशन में जुआ-सट्टा पर हुई कार्यवाही

अपराध क्रमांक :- 357/2024
आरोपीगण का नाम :-
1. विशाल रजक आ. सुदागर रजक उम्र 30 वर्ष सा0 केनापारा तेलाईमुड़ा जिला सूरजपुर,
2. रतन दास आ. स्व0 रविदास, उम्र 33 वर्ष सा. कुंदा कालरी विश्रामपुर जिला सूरजपुर,
3. शमशेर आ. निजामुद्दीन खान, उम्र 31 वर्ष सा. तेंदुवा थाना पटना,
4. दिनेश कुमार आ. हरिनाथ , उम्र 36 वर्ष सा. रनई थाना पटना जिला कोरिया

जप्त सामग्री :- नगदी रकम 60,030 रूपये

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे, भा.पु.से. ने दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक कोरिया का पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करते ही जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की एक संक्षिप्त बैठक में अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु अपनी स्पष्ट मंशा जाहिर की है। जिससे जिले में संचालित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की कार्यवाही तेज हो गई है। जिसके परिणाम स्वरुप थाना पटना में मुखबीर सूचना पर सार्वजनिक स्थानों मे छुपकर अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है।

दिनांक 15 दिसम्बर 2024 की शाम पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि थाना पटना क्षेत्र अंतर्गत इमली चौक पटना के पास में कुछ लोग बैठ कर जुआ खेल रहें है, जिसकी सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताए गए उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां मौके पर जाकर कुल 04 जुआरियों द्वारा रूपये पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का खेल खेला जा रहा था।

इसके फलस्वरूप मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 04 जुआरी जिसके पास से नगदी रकम 60,030 रूपये तथा 52 पत्ती ताश, पकड़कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर थाना पटना में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

उल्लेखनीय है कि थाना पटना के अंतर्गत ग्राम इमली चौक मे लगातार अवैध जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नवपदस्थ एसपी कोरिया के निर्देश पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई की है। एसपी कोरिया के निर्देशन में जुआ पर लगातार कार्यवाही की गई है, गत दिवस भी 04 जुआरियों को नगदी रकम के साथ पकड़ा गया था।

पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे ने इस कार्रवाई के बाद सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे मामलों में शिथिलता न बरतते हुए कठोर और निरंतर कार्रवाई करें। साथ ही, उन्होंने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button