अंबिकापुर शहर के तालाबों की साफ सफाई करने ज्ञापन
नगर के तालाबों की वर्तमान स्थिति बहुत ही चिंताजनक – इन्दर भगत
अम्बिकापुर नगर के तालाबों की साफ सफाई एवं गणेश विसर्जन के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर भाजपा जिला मंत्री इन्दर भगत के नेतृत्व में नगरवासियों ने कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया कि नगर में हर वर्ष गणेश उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होते हैं। इस उत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन है, जो नगर के विभिन्न तालाबों में किया जाता है।
लेकिन नगर के तालाबों की वर्तमान स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। अधिकांश तालाब गंदगी से भरे हुए हैं, जिससे गणेश विसर्जन के दौरान भक्तों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कई बार दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए, नगर के सभी तालाबों की सफाई अति आवश्यक है ताकि यह पवित्र कार्य सुरक्षित और सुगमता से संपन्न हो सके। ज्ञापन में आगे कहा गया कि इसके अतिरिक्त, गणेश विसर्जन के दौरान तालाबों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था का होना भी अत्यंत आवश्यक है। विसर्जन के समय लोगों की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, और पर्यावरण की दृष्टि से उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। ज्ञापन में तालाबों की जल्द सफाई कराने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में संजीव सेठ, रामसेवक साहू , सत्यम साहू , डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा, आशीष अग्रवाल, सुमित गुप्ता, उमेश किस्पोट्टा, किशोर प्रजापति, दीपक तिर्की, आदित्य साहू, अवधेश केरकेट्टा, ननकु मुंडा, विकाश साहू, अमरेश साहू, दिनेश साहू, सचिन भगत, राम बिहारी पैंकरा, आर्यन गुप्ता, मयंक पैकरा, प्रशांत पंछिया, दिनेश दास, राकेश कुशवाहा, प्रकाश दुबे, मिथलेश श्रीवास्तव, शंकर मिंज, प्रकाश सिंह श्याम, सुनील एक्का, आकाश जायसवाल, अमन केरकेट्टा आदि उपस्थित रहे।