ट्रेन में महिला से 50 हजार और मोबाईल उड़ाने वाले दो गिरफ्तार,
आजादहिंद एक्सप्रेस के कोच से महिला के 50 हजार 2 मोबाइल और अन्य कागजात से भरा बैग उड़ाया था,
6 जून को चक्रधरपुर जी आर पी थाना में दर्ज हुआ था केस
चक्रधरपुर। दो माह पहले पुणे से आजाद हिंद एक्सप्रेस से हावड़ा जा रही एक से महिला (सुवर्णा शेक पति अमित शेक) संतोष बैकरी शिवाजी नगर पुणे(महाराष्ट्र) के बेग में रखा 50 हजार मोबाईल, एटीएम कार्ड,आधारकार्ड, ड्राईिवंग लायसेंल सहित अन्य कागजातों की चोरी करने वाले दो युवकों को चक्र धरपुर जीआरपी ने गिरप्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों नाम दीपक मुखिया(40)और जावेद खान (25) दोनों गोपबंधूपाली बस्ती राउरकेला के रहने वाले है।
उनके पास से चोरी के मोबाईल जब्त किया गया है। बताया जाता है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ राउरकेला प्लांट साईट थाना में चोरी, छिनतई ,अवैध शराब बिक्री इत्यादि के कई मामले दर्ज हैं। आजादहिंद एक्प्रेस में चोरी हुए इस घटना के विरुद्ध 6.6.2024 को जीआरपी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनुसंधान के क्रम में सीडीआर, कै प के आधार पर रेलवे पुलीस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर उपाधीक्षक मनिष कुमार के दिशानिर्देश पर चोरी के मबाईल को ट्रेस करते हुए सीम बदलकर चोरी के मोबाईल का उपयोग करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों से पुछताछ करने पर बताया कि चोरी के 50 हजार रुपए दोनों ने आधे आधे खर्च कर लिए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जमानत न मिलने पर उन्हें जेल जाना पड़ा। गिरफ्तार करने वाले टीम में चक्रधरपुर जीआरपी थाना प्रभारी सुहैल खान, पुअनि भाषो रजक, पुअनि बागुन मुनरी, सअनि शिव शंकर राम, हवलदार रवि कुमार,आरक्षी संतोष शंख, दीपक महतो, निर्दोश र्मुमू शामिल थे।