ग्राम पकरिया में मरीजों से उनकी जान का सौदा, झोलाछाप डॉक्टरों के हौंसले बुलंद क्लिनिक खोल कर मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़

जीपीएम/गैरोला : जिला में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अधिकारी काफी मौन दिखते नजर आ रहे हैं पूर्व में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के कारण एक मरीज की मौत भी हो चुकी है, उसके बावजूद इन झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
ग्राम पकरिया में मौजूद झोलाछाप डॉक्टर नारायण सोना
सूत्रों के मुताबिक पकरिया ग्राम में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीजों के साथ उनकी जान का सौदा कर गलत तरीके से इलाज कर उनकी मौत का कारण बन सकता है, जानकारी के मुताबिक डॉक्टर द्वारा अपने क्लीनिक पर ड्रिप लगाकर बिना किसी सेफ्टी के इलाज किया जाता हैं, एक इंजेक्शन को दुबारा इस्तमाल कर HIV जैसे बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है, डॉक्टर द्वारा मनमाने तरीके से मरीजों का इलाज कर उनकी जान को खतरे में डाल रहे हैं, यदि इलाज के दौरान किसी की मृत्यु हो जाती है तो क्या विभागीय अधिकारियो की मौन का करण बनेगा।