मोर गांव मोर पानी अभियान

30 जून से मनाया जाएगा जल संरक्षण सप्ताह
श्रमदान एवं जनभागीदारी से बनेगा सोख्ता गड्ढा, हर हाथ बनेगा जल रक्षक
बलरामपुर,29 जून 2025/
राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी पहल मोर गांव मोर पानी अभियान के अंतर्गत जिले में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में 30 जून से 7 जुलाई 2025 तक जल संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा।
इस अभियान में घर का पानी घर में, गाँव का पानी गाँव में के उद्देश्य से कार्य करते हुए जल संरक्षित करना है।
अभियान अंतर्गत जनसहभागिता से जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। जल संरक्षण सप्ताह अंतर्गत स्वंय के घरों में श्रमदान से सोख्ता गड्ढ़ा का निर्माण किया जाएगा। साथ ही जल संरक्षण की शपथ ली जाएगी ताकि सभी नागरिक जल बचाने की जिम्मेदारी स्वयं निभाएं।
इसके लिए सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों में श्रमदान कर सोख्ता गड्ढा का निर्माण अवश्य करें। सभी अपने घरो के आंगन, बाड़ी, कोठार जैसे स्थानों में सोखता गड्ढा का निर्माण कर घर का पानी घर में, गाँव का पानी गाँव में रोक कर जल संरक्षण में भागीदारी अवश्य निभाएं। इसके साथ ही सभी ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों,स्व सहायता समूह की दीदियों, मनरेगा पंजीकृत सदस्यों ,आवास हितग्रहियों से आह्वान किया गया है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने गाँव को जल समृद्ध बनाने की दिशा में आगे आएं।





