
समाज सेवी डा विजय सिंह गगराई ने कहा हर हाल में ग्रामीणों को दिलाएंगे वन पट्टा
चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के टेबो पंचायत के काड़ेदा मैदान में गुरुवार को 80 वनग्राम का एक आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुमण्डल वन अधिकार समिति के सदस्य मानिहंस मुंडा ने की। सभा मे मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए मानिहंस मुंडा ने कहा कि पिछले दिनों देशाउलीबेड़ा में पूजा स्थल एवं खेत जमीन विवाद में 6 घर को ग्रामीणों द्वारा जलाने की जांच करने की मांग की गई थी। जांच के बाबजूद कोई कार्यवाही नही हुई।

6 घरों के परिवार प्लास्टिक, त्रिपाल गाड़ कर रह रहे है। इन्हें न्याय नही मिल रहा है। उन्होंने कहा की वनग्राम की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को दो बार ज्ञापन सौंपा गया था। मगर अब तक समाधान नहीं हो पाया है। अब ग्रामीण इंसाफ के लिए पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन करने पर मजबूर है। उन्होंने कहा की 80 वनग्राम में से 34 वनग्राम को वन पट्टा नहीं मिला है। जिससे वनग्राम में रहने वाले लोगों को जाति, आय एवं आवासीय प्रमाणपत्र नहीं बन पाया है।
उन्होंने कहा कि वन अधिकार कानून 2006 नियम 2008 और संसोधन नियम 2012 प्रारूप ग धारा 3(1) ड्रा के तहत् पूर्व 2005 से पहले से ही वन भूमि जमीन पर गांव बसाया गया है। उन वन ग्रामों के लिए भारत सरकार द्वारा मान्यता अधिनियम के तहत् पति-पत्नी दोनों का नाम से दस एकड़ वन भूमि जमीन को देने का प्रावधान है। और जिला प० सिंहभूम पोड़ाहाट में वन विभाग के लोगों ने दावा पत्रों में कटौति करके एक एकड़ दो एकड़ वन पट्टा जमीन को दिया जा रहा है। ग्रामीणों की सारी समस्याओं को जानने के बाद डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि बंदगांव प्रखंड के 80 वनग्राम में 34 वनग्राम को वनपट्टा दिलाने का तन मन के साथ प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा ग्रामीणों की इस लड़ाई में वे उनलोगों के साथ हैं। आदिवासियों को उसका हक जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा बंदगांव प्रखंड में अब भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई है। आज भी यहां के ग्रामीणों को नदी एवं चुआं का पानी पीना पड़ रहा है। अब इस क्षेत्र का विकास ग्रामीणों के सहयोग से होगा। जिन गांव में बिजली नहीं है वहां बिजली लाई जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि नजदीक ही विधानसभा चुनाव है।
ग्रामीण सोच समझ कर वोट देंगे। जिससे क्षेत्र का तस्वीर बदल सके.उन्होंने कहा एसपी से मिलकर जिन 6 घर को जलाया की मामले को लेकर बातचीत कर इंसाफ दिलाई जाएगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विल्सन सोय, मानीहंस मुंडा, मंगलदास हंस, सुलेमान हंस, मादो पूर्ति, मोरगा सोय, धर्म दास बांकिरा, अब्राहम हंस मुंडा, सोमा हुनी पूर्ति ,बोबास पूर्ति, मंगरा हंस,जोहन पूर्ति, प्रभु पूर्ति, मार्शल हपदगड़ा समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।