लायंस क्लब जीपीएम का गठन गोपाल बने अध्यक्ष

लायंस क्लब का जीपीएम मे नवीन कार्यकारिणी सदस्य का हुआ गठन
गौरेला : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3233 सी के जोन 1, रीजन 5 में नवीन क्लब 185722 का गठन किया गया जिसमें जिले की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया!
लायंस क्लब जीपीएम का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सचिव रितेश फरमानिया, उपाध्यक्ष जयप्रकाश शिवदासानी, अजय गोयल, विनय सूर्यवानी, कोषाध्यक्ष नीतेश जैन, सह सचिव डॉ. भरत भूषण त्रिपाठी, सह कोषाध्यक्ष डॉ. अंकित मित्तल, संचालक सदस्य, मार्केटिंग सदस्यों की नियुक्ति की गई!

प्रथम कार्यकारिणी के गठन में 28 सदस्यों ने इस क्लब की सदस्यता ग्रहण की सभी सदस्यों को लायंस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा शपथ दिलाई गई!
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि कई जगहों पर कार्य करने वाली संस्था लायंस क्लब के गठन से जिले में समाज सेवा के कार्य को गति मिलेगी और हम लोगों की मदद कर पाएंगे, इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, अतिरिक्त कलेक्टर अमित बेग, एसडीएम विक्रांत अंचल, तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण के अवसर पर शुभकामनाएं दी!

अपने जन्मदिवस के अवसर पर लायंस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय के लिए 2 व्हील चेयर भी दान में प्रदान कर चिकित्सा विभाग को सुपुर्द की!
इस कार्यक्रम में लायन बसंत मिश्रा, लायन डी. आर. वाधवानी, लायन अशोक अग्रवाल, लायन सुनील छाबड़िया सहित क्लब के जोन, रीजनल एवं जिला के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे!




