
वरिष्ठ पत्रकार विनय पांडे की प्रयास से प्रदेश में पहली बार किसी जनप्रतिनिधि को इस प्राचीन लिपी में लिखी नाम पट्टिका दी गई
रायगढ़ शहर में जहां एक तरफ ऐतिहासिक चक्रधर समारोह की धूम धाम चल रही है। तो वही शहर के वरिष्ठ पत्रकार विनय पांडे देश की प्राचीन लिपियों और बोलियों के संरक्षण और संवर्धन के प्रयास को मजबूती देने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
आप को बता दें कि पत्रकार श्री पांडे पिछले दो सालों से भारत के प्राचीन इतिहास के अंतर्गत तब की प्रचलित लिपियों,बोली और ध्वनि पर शोध कर रहे है।
इस क्रम में आपने 39 वें चक्रधर समारोह के शुभारंभ के बीच प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ब्राह्मी लिपी में लिखी उनकी नाम पट्टिका सौंपी। इस दौरान मंच पर मुखिया के अलावा प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम,वित्त मंत्री ओ पी चौधरी सहित प्रदेश एवम जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता और कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेय गोयल उपस्थित रहे।
आपकी अपेक्षा है कि राज्य शासन भी देश की प्राचीन लिपियों के संरक्षण और संवर्धन में प्रशासनिक स्तर पर प्रयास करें। ताकि हमारे अलावा हमारी आने वाली पीढ़ियों को देश की समृद्ध प्राचीन लिपियों और संस्कृति की जानकारी मिलती रहे।