
मेजबान खुदीपीड़ संकीर्तन मंडली के साथ 7 संकीर्तन मंडलियों ने लिया भाग ,
शोभायात्रा के साथ किया गया प्रतिमा का विसर्जन
चक्रधरपुर। खरसावां विधान सभा के अंतर्गत दलाईकेला पंचायत के खुदीपीड़ गांव में सोलह प्रहार हरिनाम संकीर्तन रविवार को सम्पन्न हो गया। गुरुवार को गन्ध उत्सव के साथ शुरू हुए हरिनाम संकीर्तन के प्रथम दिवस पर विधि विधान और पारम्परिक पूजा अर्चना के साथ गंध अधिवास सम्पन्न किया किया गया।
शुक्रवार को सुबह आयोजन कर्ता समिति हरिनाम संकीर्तन खुदीपीड़ की टीम के द्वारा नाम संकीर्तन प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात सिलसिलेवार ढंग से संकीर्तन मंडली के मणिक नायक, शिवराम दास खूंटियांडीह, बरजो सुंदर दास, भावेश तारक,भगवान दास और लखनपुर के टीम ने नाम संकीर्तन की प्रस्तुति दी।
दो दिन चले इस हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में आस पास के कूचा मौदहा, पिंडकी, नुआगांव, बंदों लोहर, हिंदुसाई,सहित आसपास के दर्जनों गांव के बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रविवार को समापन दिवस के अवसर पर पुजारी सहदेव दास के द्वारा विसर्जन पूजा समापन करने के बाद पारम्परिक रूप से जागर का नीलाम किया गया।
इसके बाद पारम्परिक शोभायात्रा के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस कार्यकम के अवसर पर मुख्य रूप से मनबोध प्रधान, गणेश प्रधान, निर्मल, चंद्रशेखर, लगेंद्र,योगेंद्र, परमेश्वर, कमलेश, अंकित, देवाशीष,जीतवाहन, पुरुषोत्तम प्रधान, रविन्द्र, मुकेश, रुपू, मधु, अमरजीत, सुज्ञानी , रिचेश, जुलुश, विवेकानंद, अमित, संजीत, वही, वरिष्ठ जनों में अंतर्यामी, उमेश, मिनकेतन, भिखारी, सुलेश, प्रदीप, रतन, सच्चिदानंद, प्रमोद सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।