जशपुर पुलिस ने किया बड़े अंतरराज्यीय मोटर साइकल गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपीयों के कब्जे से 06 नग चोरी की मोटरसाइकल को किया जप्त
कुछ दिनों पहले जशपुर में की थी, घर के सामने से एक मोटर साइकल की चोरी
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के गिरफ्त में आए आरोपी
मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत
आरोपियों के विरुद्ध चोरी के लिए बी एन एस की धारा 303(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध
नाम आरोपी :- 1. ताहिर अंसारी उम्र 20वर्ष, निवासी कमलपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखंड)
2. सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू नायक उम्र 19 वर्ष, निवासी बरटोली, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, जिला जशपुर (छ. ग)
3. दर्शन प्रसाद चौहान, उम्र 21 वर्ष, निवासी पंडरी पानी, पतराटोली, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ. ग)
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेश नंदे उम्र 65 वर्ष निवासी पुरानी टोली, जशपुर के द्वारा सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, दिनांक 28/03/25 की दोपहर लगभग ढाई बजे के आसपास उनके द्वारा अपनी काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल क्रमांक CG14MH 6342 को अपने घर के सामने खड़ा किया गया था,3 बजे के लगभग घर से बाहर आकर देखा तो पाया कि मोटर साइकल खड़ी जगह पर नहीं है, आस पास पूछताछ किया कहीं पता नहीं चला, उन्हें संदेह है कि उनकी मोटर साइकल को किसी व्यक्ति के द्वारा चुराकर ले जाया गया है।
रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए, थाने में मोटर साइकल चोरी के लिए बी एन एस की धारा 303(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी हुए मोटर साइकल की पता साजी हेतु संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी, साथ ही रोड में संभावित स्थानों में वाहन चेकिंग भी की जा रही थी, की इसी दौरान अंबेडकर चौक जशपुर के पास एक बिना नंबर प्लेट के काले रंग स्प्लेंडर मोटर साइकल में तीन व्यक्ति बैठ कर आ रहे थे,
पुलिस को संदेह होने पर उक्त मोटर साइकल को रोककर जब उनसे मोटर साइकल के संबंध में कागजात की मांग की गई तो , उनके द्वारा किसी प्रकार की गाड़ी से संबंधित कागजात पेश नहीं करने पर, पुलिस के द्वारा जब मोटर साइकल की चेचिस नंबर चेक किया गया तो, वह कुछ दिन पूर्व चोरी हुए काले रंग का सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल चोरी का निकला , जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त मोटर साइकल को जप्त करते हुए, मोटर साइकल सवार तीनों आरोपियों क्रमशः 1. ताहिर अंसारी पिता जाहिर अंसारी उम्र 20वर्ष, निवासी कमलपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखंड)
2. सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू नायक
3. दरसन प्रसाद चौहान
को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी ताहिर अंसारी पिता जाहिर अंसारी उम्र 20वर्ष, निवासी कमलपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखंड) ने बताया कि दिनांक 28.03.2025 को वह अपने साथी दशरथ राम चौहान, निवासी पंडरी पानी, पतराटोली के साथ, अपने दोस्त सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू के यहां बरटोली जशपुर आए थे। दोपहर लगभग दो बजे के आस पास वे तीनो पैदल बस स्टैंड जशपुर जा रहे थे कि पुरानी टोली के पास एक घर के सामने एक काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल खड़ी थी, जिसमे चाभी लगा हुआ था, जिसे उनके लिए स्टार्ट कर चोरी कर ले जाया गया था।
चोरी के मोटर साइकल को आरोपी ताहिर अंसारी के द्वारा अपने घर कमलपुर, थाना जारी, जिला गुमला ( झारखंड) में छुपाकर रखा गया था। दिनांक 03.04.25 को तीनो आरोपियों के द्वारा जब चोरी की मोटरसाइकल को बेचने के लिए जशपुर में ग्राहक तलाश रहे थे, इसी दौरान पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि तीनो आरोपियों के द्वारा अलग अलग समय में जिला के आस पास के क्षेत्रों से , झारसुगड़ा(उड़ीसा ) से एक रॉयल इनफील्ड हंटर मोटर साइकल व एक टीवीएस अपाचे तथा बतौली जिला अंबिकापुर से एक पल्सर मोटर साइकल सहित कुल 05 नग मोटर साइकल को चोरी कर आरोपी सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू नायक के घर बरटोली में रखे हैं।
जब चोरी की छुपाकर रखे मोटर साइकल के संबंध में आरोपी सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू से पूछा गया तो उसने बताया कि उसके द्वारा सभी चोरी के मोटर साइकल को, टंकी टोली, नया बाजार के पास एक मकान में रखा है, उक्त सभी चोरी की मोटरसाइकल को पुलिस के द्वारा बरामद कर जप्त कर लिया गया है। इस प्रकार पुलिस के द्वारा कुल 06 नग चोरी की मोटरसाइकल को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है, साथ ही जप्त मोटरसाइकल के वाहन स्वामियों के संबंध जानकारी एकत्रित की जा रही है। पुलिस की जांच जारी है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर तीनो आरोपियों क्रमशः 1. ताहिर अंसारी उम्र 20वर्ष, निवासी कमलपुर थाना जारी जिला गुमला (झारखंड)
2. सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू नायक उम्र 19 वर्ष, निवासी बरटोली, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, जिला जशपुर (छ. ग)
3. दर्शन प्रसाद चौहान, उम्र 21 वर्ष, निवासी पंडरी पानी, पतराटोली, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ. ग) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मामले की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरी की मोटरसाइकल की बरामदगी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक श्री आशीष कुमार तिवारी, उप निरीक्षक श्री खेमराज ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक श्री चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, आरक्षक शोभनाथ सिंह, हेमंत कुजूर, विनोद तिर्की की सराहनीय भूमिका रही है
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय मोटर साइकल चोर गिरोह को पकड़ने मेंजशपुर पुलिस को सफलता मिली है, आरोपियों से पूछताछ में कुछ और सुराग हाथ लगे हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है।