Uncategorized
ग्राम पंचायत बरकौंहा में किसान को जैविक खेती करने के लिए किया प्रेरित किसान संगोष्ठी का किया गया आयोजन
रामपुर : दिनांक 22/11/2024को आदिवासी अंचल के ग्राम बरकौनहा में किसान संगठन किया गया |जहा किसानों को उन्नत ढ़ग़ से खेती किए जाने के गुर अधिकारियों के द्वारा बताया गया ग्राम सक्रियो स्फ़ प्रोग्राम के तहत शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कृषि अधिकारी अदुल पांडेय ने काम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने तथा भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ाने सहित उन्नत खेती किए जाने के गुण बताए । बल्की रासायनिक खेती से फसलों तथा कृषि भूमि पर होने वाली दुष्परिणामों की भी जानकारी दी l इसमें ग्राम पंचायत के सरपंच एवम् सचिव पंच गड़ एवं समस्त गड़मान्या सहित कम्पनी के ग्रुप लीडर योगजीत महंत मौजूद रहे l






