8वीं आमंत्रण राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 28 व 29 सितंबर को
वाडो रियु स्पोर्ट्स कराटे स्कूल के तात्वाधान में सरस्वती शिशु विद्यामंदिर चक्रधरपुर में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे 6 जिलों के कराटेकार
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन प्रांगण में दो दिवसीय आठंवी आमंत्रण राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 सितंबर होगा। वाडो रियु स्पोर्ट्स कराटे स्कूल के तात्वाधान में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न शहरों यथा पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा, सराईकेला खरसांवा, जमशेदपुर, धनबाद, लोहरदगा व गढ़वा के करीब 200 से ज्यादा कराटेकार भाग लेंगे। इस अवसर पर शुक्रवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष व कराटे के पूर्व प्रशिक्षक आशीष कुमार पंाडे ने बताया कि आजकल भाग-दौड़ की जिदंगी में लोग अपनी शरीर के प्रति ध्यान नहीं देना छोड़ दिए हैें। वहीं शहरी क्षेत्र के बच्चे मोबाईल प्रभावित होकर खेलों से दूरी बना रहे हैं।
मोबाईल के दुष्प्रभाव से जहां अधिकांश बच्चों में चश्मा चढ़ रहा वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे खेलों में ध्यान केंद्रित कर स्वस्थ्य रहने तथा अपना भविष्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थति में वाडो रियु स्र्पोट्स कराटे स्कूल ने चक्रधरपुर में एक राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कराटे एक ऐसा खेल है जिसमें लोग अपनी आत्मरक्षा के साथ साथ अपना भविष्य सवांर सकते हैं। प्रतियोगिता आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अध्यक्ष उमाशंकर गिरि ने कहा कि इस कराटे प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के बच्चों को भी कराटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहर के बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण लेना चाहिए और यहां आयोजित हो रहे आयोजन को छात्र तथा अविभातवक अवश्य देंखे और कराटे के प्रति अपनी रुची को बढ़ाकर आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि बच्चियां कराटे का प्रशिक्षण लेकर उनपर होने वाले अत्याचार का डंटकर मुकाबला कर सकें। इस अवसर पर सेंसई कमल कुमार पति ने कहा कि कराटे का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है जिसमें सफल एवं चयनित छात्र इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में सफल छात्र राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की कामना की है। प्रेस वार्ता में अन्यों में ज्योति महतो, प्रेम कैवर्त, रंजीता पूति उपस्थित थे।