अपने आवासीय कार्यालय में विधायक सुखराम उरॉंव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
चक्रधरपुर । 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर बनमालीपुर स्थित आवासीय कार्यालय में विधायक सुखराम उरॉंव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
स्कूली छात्र-छात्राओं सहित झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, आवासीय कार्यालय के सचिव, सुखराम उरॉंव के अंगरक्षकों और विधायक सुखराम उरॉंव के समस्त परिवार के सदस्यों द्वारा विधिवत रूप से एक साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्र-गान गाया गया, साथ स्वतंत्रता आन्दोलन में शामिल सभी महापुरुषों के नाम से नारे भी लगाए गए।
इस मौके पर दिशूम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, लट्टू उराव कल्याण समिति की सचिव नवमी उराव स्कूली बच्चे जिला पुलिस के जवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। विधायक सुखराम उरांव ने इस अवसर पर सभी देश वासियों सहित चक्रधरपुर की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने में देश भक्ति जागृत करने का आह्वान किया।