
पेंड्रा : जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सोन नदी में गिर गई। इस हादसे में चालक समेत एक महिला की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमीकल सोन नदी पुल पर हुई। बोलेरो में सवार 8 लोग मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर जिले से बिलासपुर की ओर जा रहे थे। जब वाहन सोन नदी के पुल पर पहुंचा, तभी पंडरीखार गांव की रहने वाली रमिताबाई पुल के ऊपर खड़े होकर फूल विसर्जन कर रही थीं। इसी दौरान, बोलेरो चालक बाबू लाल चौधरी का वाहन अनियंत्रित हो गया और महिला को टक्कर मारते हुए पुल से नीचे जा गिरा।
मृतक और घायलों की स्थिति
हादसे में चालक बाबू लाल चौधरी और रमिताबाई की मौके पर ही मौत हो गई।
7 लोग घायल हुए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायलों को जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया।
प्रशासनिक हस्तक्षेप और घटनास्थल का निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और एसडीओपी निकिता तिवारी सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया।
सोन नदी पुल पर लगातार हो रहे हादसे
गौरतलब है कि इस पुल पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुल पर साइड सुरक्षा न होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। वहीं, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बावजूद यातायात विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लापरवाह वाहनों की निगरानी और सुरक्षा उपायों को लेकर अब प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।