स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन से पूर्व फाइनल ड्रेस रिहर्सल का हुआ आयोजन
🔷 कलेक्टर सरगुजा, पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे किया गया रिहर्सल।
🔷 मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर ली गई सलामी।
🔷 आयोजन के दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का किया जा रहा निर्धारण।
सरगुजा । कलेक्टर सरगुजा श्री विलास भोस्कर (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.)के निर्देशन में आज दिनांक को पुलिस लाईन ग्राउंड मे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन से पूर्व फाइनल फूल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया जिसमे सीएफ, पुलिस विभाग, नगर सेना सहित, एनसीसी कैडेट्स,स्कूल कॉलेज के प्लाटून शामिल रहे, सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा परेड की सलामी ली गई तत्पश्चात कलेक्टर सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मुख्य अतिथि महोदय के रूप में अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक के साथ परेड का निरीक्षण किया गया, परेड के निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी प्लाटून कमांडरों को परेड के बारे विशेष हिदायत दी गई, सभी प्लाटून कमांडरों कों गर्व के साथ परेड मे शामिल होने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दर्शक दीर्घा के बैठने की व्यवस्था, शहीद परिवारों को ससम्मान कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं बैठने की उचित व्यवस्था करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के पूर्व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंच एवं कार्यक्रम स्थल के आस पास सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस व्यवस्था एवं बेरीकेटिंग करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, आम जनों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से वाहनों का पार्किंग स्थल पुलिस पेट्रोल पम्प के बगल खाली मैदान में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही यातायात कर्मचारियों की उचित तैनाती करने हेतु निर्देश जारी किए गए, कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति दी गई स्वतंत्रता दिवस के आयोजन हेतु पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैद होकर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की जा रही हैं।
⏩ फाइनल ड्रेस रिहर्सल के दौरान नगर सेना कमांडेंट श्री शिवकुमार कठोतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) श्री अमित पटेल, रक्षित निरीक्षक सह परेड कमांडर तृप्ती सिंह राजपूत ,सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।