सरगुजा पुलिस द्वारा गुम इंसान के मामलो मे लगातार कार्यवाही जारी, पुलिस टीम द्वारा कुल 04 गुम इंसान किये गए बरामद
चौकी रघुनाथपुर द्वारा 02 महिला गुम इंसान एवं थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा 01 गुम इंसान एवं थाना बतौली द्वारा 01 गुम इंसान दस्तायाब कर परिजनों कों किया गया सुपुर्द
सरगुजा पुलिस द्वारा गुम नाबालिगो /महिला गुम इंसान के मामलो मे संवेदनशीलता के की जा रहे त्वरित कार्यवाही
सरगुजा पुलिस द्वारा गुम इंसान संबंधी रिपोर्ट पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे दिनांक 22/08/24 कों प्रार्थी चौकी रघुनाथपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 12/08/24 कों प्रार्थी की माँ भाई के घर सिकिलमा गई थी जो एक दिन रुकने के बाद सिकिलमा से घर वापस जाने की बात बोलकर निकली थी, जो रिपोर्ट दिनांक तक वापस घर नही आई हैं,

घर से बिना बताये कही चली गई हैं, आस पास खोजने से नही मिल रही हैं, पुलिस टीम द्वारा महिला के मामले मे संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला गुम इंसान कों सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं, महिला गुम इंसान घर से जाने के बाद अपने परिजनों के पास थी जिसे दस्तायाब किया गया हैं,
चौकी रघुनाथपुर के दूसरे प्रकरण मे प्रार्थी द्वारा दिनांक 11/08/24 कों चौकी रघुनाथपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 08/06/24 कों प्रार्थी की पत्नी घर से बिना बताये कही चली गई हैं, आस पास खोजने से नही मिल रही हैं, पुलिस टीम द्वारा महिला के मामले मे संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला गुम इंसान कों सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं, महिला गुम इंसान घर से जाने के बाद अपने परिजनों के पास थी जिसे दस्तायाब किया गया हैं।
थाना बतौली के प्रकरण मे दिनांक 05/09/23 कों प्रार्थी थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 31/08/23 कों प्रार्थी की लड़की घर से बाजार जाना बोलकर निकली थी जो देर रात तक वापस नही आई हैं, आस पास खोजने से नही मिल रही हैं, पुलिस टीम द्वारा गुम युवती के मामले मे संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम इंसान कों सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं, गुम इंसान अपने साथ किसी भी प्रकार का संज्ञेय अपराध घटित नही होना बताई हैं,
थाना गांधीनगर के प्रकरण में दिनांक 16/08/24 कों प्रार्थी थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 04/08/24 कों प्रार्थी के पिता मजदूर लेने जाने की बात बोलकर निकले थे जो देर शाम रात तक वापस नही आए हैं, आस पास खोजने से नही मिल रही हैं, पुलिस टीम द्वारा गुम इंसान के मामले मे संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम इंसान कों सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं।
सरगुजा पुलिस द्वारा गुमशुदगी के मामलो मे संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही की जाती हैं, साथ ही सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि ऐसे मामलो की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानो मे प्रदान करें जिससे मामलो मे त्वरित कार्यवाही की जा सके, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा मे सदैव तत्पर हैं।