
थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सब्बल एवं डंडा जप्त किया गया हैं
गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही
सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपीयो की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रसिद्ध नारायण यादव साकिन तुरियाबीरा लुन्ड्रा द्वारा दिनांक 10/07/24 कों थाना लुन्ड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की घटना दिनांक 09/07/24 कों प्रार्थी का बड़ा भाई आहत कृष्णा यादव अपने खेत में काम कर रहा था, उसी समय आहत का गाय बछड़ा आहत के घर से निकलकर सत्यनारायण गुप्ता के गन्ने के खेत में चला गया जिस पर सत्यनारायण गुप्ता के बच्चे लोग खेत से गाय बछड़ा कों भगाये और बाद में सत्यनारायण गुप्ता,
रविन्द्र गुप्ता, लल्लू गुप्ता और सत्यनारायण गुप्ता का भतीजा संजय गुप्ता आहत के घर बाड़ी में आकर आहत कृष्णा यादव एवं आहत के परिवार कों गाली गलौज करने लगे, जिस पर आहत गाली गलौज करने से मना किया जिस पर आरोपियों द्वारा एक साथ हाथ में रखे सब्बल, और डंडा हाथ मुक्का से मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाये हैं, आहत के हो हल्ला करने पर आरोपीगण मौक़े से भागे गए, घटना की सूचना पर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 183/24 धारा 296, 115(1), 351(2), 3(5) बी.एन.एस. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा आहत कृष्णा यादव के ईलाज बाद आहत कों आयी चोटों का ड्यूटी डॉ से क्यूरी कराया गया जिसमे डॉक्टर के दवारा आहत के आई चोट को गंभीर होना तथा तत्काल ईलाज नहीं कराये जाने से मृत्यु होना लेख किया गया है जिस पर प्रकरण मे धारा 109 बी.एन.एस. जोडकर प्रकरण के आरोपीगण (01) सत्यनारायण गुप्ता उम्र 59 वर्ष (02) रविन्द्र गुप्ता उम्र 29 वर्ष (03) राजेंद्र उर्फ़ लल्लू गुप्ता उम्र उम्र 22 वर्ष (04) संजय गुप्ता उम्र 35 वर्ष सभी साकिन तुरियाबीरा थाना लुन्ड्रा कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सब्बल एवं डंडा जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक नामूल राम ,आरक्षक अनिल बड़ा, निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो , दीपक पाण्डेय शामिल रहे।