
खरसिया। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत खरसिया के ग्राम महका में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने थाना प्रभारी राजेश जांगड़े के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याएं और मांगें रखीं। थाना प्रभारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित निराकरण की पहल की। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
इसी क्रम में एसडीओपी प्रभात पटेल ने खरसिया थाना परिसर में पिकअप सवारी वाहन चालकों की बैठक ली। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पिकअप वाहनों में ओवरलोडिंग (अधिक सवारी ढोना) पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यदि कोई वाहन चालक इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत खरसिया सब डिविजन के विभिन्न थानों—भूपदेवपुर, छाल, जोबी और खरसिया—में पिकअप चालकों के साथ जागरूकता बैठकें आयोजित की जा रही हैं।