प्रदेशाध्यक्ष निरेन्द्र साहू के रायगढ़ आगमन को लेकर साहू समाज की विशेष बैठक संपन्न

रायगढ़। साहू समाज के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष निरेन्द्र साहू के प्रथम रायगढ़ आगमन की तैयारियों को लेकर जिला साहू संघ अध्यक्ष डिग्रीलाल साहू की अध्यक्षता में साहू कर्माभवन, मरीन ड्राइव रायगढ़ में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने व्यापक रूप से चर्चा करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।
अध्यक्ष डिग्रीलाल साहू ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत समारोह 25 सितंबर को शासकीय किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक कॉलेज के आडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।इसके पूर्व अटल चौक जूटमिल क्षेत्र से एक भव्य बाइक रैली निकालकर प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा।
साथ ही रात्रि में सत्यनारायण बाबा धाम में प्रदेशाध्यक्ष के साथ विशेष दर्शन एवं पूजन-अर्चन का आयोजन भी किया जाएगा।अध्यक्ष डिग्रीलाल साहू ने कहा कि समाज के इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में समाजजन जुड़कर इसे सफल बनाएं।बैठक में मुख्य रुप से समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।





