छत्तीसगढ़

सदर रोड स्थित जगदंबा आभूषण भंडार में चोरी का प्रयास करने वाले बुर्कधारी चोर पकड़े जाने पर साइबर सेल अम्बिकापुर की पुलिस टीम को सराफा व्यवसायियों का आभार

Advertisement

:-सराफा व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद ज्ञापित करते पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं दी

:-पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही किए जाने पर उनकी सराहना की है एवं पुलिस टीम को स्मृति चिन्ह भेंटकर शुभकामनाएं भी दिये।

▶️ दिनांक-13.12.2025 सदर रोड स्थित जगदम्बा आभूषण भंडार में चोर ने रात्री करीब 11:00 बजे दुकान के CCTV कैमरा एवं बिजली कनैक्शन का तार काटकर दुकान से सोना चाँदी चोरी करने का प्रयास मामले में थाना कोतवाली अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 943/25 धारा (4) 305(A) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान थाना अम्बिकापुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा शहर में लगे पुलिस विभाग एवं निजी करीब 100 से अधिक CCTV का वीडियो फुटेज का अवलोकन किया गया एवं पूछताछ करते आरोपी के ठिकाने का पता लगाया एवं विधिवत गिरफ्तार कर न्न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।

▶️चोर ने बताया कि वह पूरी तैयारी से दुकान में चोरी करने की नियत से सदर रोड स्थित जगदम्बा आभूषण भंडार में आया था जो वैल्डिंग कटर की सहायता से दुकान का वेंटिलेशन काटकर चोरी की घटना करने वाला था जो कुछ औजार गलती से घर पर ही छूट जाने के कारण समय अधिक लगने एवं पुलिस गाड़ियों की आवाजाही से घबराकर भाग जाना बताया। गिरफ्तार आरोपी की थाने में विधिवत तलाशी ली गई थी जिससे घटना में प्रयुक्त सामान वेल्डिंग मशीन, प्लायर वायर कटर, वेल्डिंग रॉड, टार्च, वायर एक्सटेंशन, इत्यादि बरामद किया गया था।

▶️स्पष्ट है की चोर की मंशा जगदम्बा आभूषण भंडार से भारी मात्रा में सोने चाँदी एवं नक़दी रकम चोरी करना था। साइबर सेल के अधिकारी कर्मचारियों की तत्परता से कार्यवाही करते तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते चोर को पता तलाश कर समय पर हिरासत में लिया जिससे भविष्य में पुनः अन्य ज्वेलरी शॉप में चोरी की बड़ी घटना नहीं हुई इस संबंध में दिनांक 23/12/25 को सदर रोड स्थित जगदम्बा आभूषण भंडार के संचालक श्री कृष्ण प्रसाद सोनी, श्री राजा सोनी के साथ आभूषण व्यापारीगण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिह्न भेंट करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर पहुँचे जहाँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री अमोलक सिंह ढिल्लों

एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल के मार्गदर्शन में कार्य कर रही साइबर सेल अंबिकापुर के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को दिया एवं स्मृति चिन्ह उन्हें भेंट करने की अनुशंसा की। वरिष्ठ अधिकारियों की अनुशंसा पर सराफा व्यापारियों ने पूरी टीम को उनके मेहनत एवं लगन से कार्य करते बेहद कम समय में आरोपी का पता लगाकर न्यायिक रिमांड पर भेजने में योगदान देने वाले पुलिस टीम के सदस्य सहायक उप निरीक्षक श्री अजीत कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, जयदीप सिंह, विकास सिन्हा, आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, रमेश राजवाड़े, अमित विश्वकर्मा, नितिन सिन्हा, को सहृदय आभार व्यक्त करते स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button