छत्तीसगढ़

ससुराल में आये बहन दामाद को मामूली बात को लेकर हाथ, मुक्का से मारपीट कर हत्या करने वाले उसके साला एवं उसका साथी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल,

⏺️ मृतक की मृत्यू ईलाज के दौरान हो गई थी,
⏺️ थाना बागबहार क्षेत्र के गा्रम सरईटोला बरपारा की घटना,
⏺️ थाना बागबहार में आरोपीगण कुंजबिहारी एक्का, राजू एक्का एवं विजय किस्पोट्टा के विरूद्ध धारा 302, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतक संजय खलखो निवासी जजगा थाना सीतापुर दिनांक 19.06.2024 को अपने ससुराल सरईटोला गया था, जहाॅं रात्रि 09-10 बजे लगभग संजय खलखो का साला राजू एक्का, डेढ़साला कुंजबिहारी एवं गांव का विजय किस्पोट्टा द्वारा संजय खलखो को तुम हमारी बहन को ठीक से नहीं रखते हो, उसका शादी दूसरी जगह करायेंगें की बात पर लड़ाई-झगड़ा कर तीनों एके साथ हाथ, मुक्का, लात, घूसा से संजय खलखो को मारपीट करने से संजय के दाहिने आँख, पीठी, सीना, पेट में चोंट आने से पीड़ित को दिनांक 21.06.2024 को ईलाज हेतु सीतापुर ले जाया गया जहाॅं ईलाज के दौरान उसकी मृत्यू हो गई। उक्त रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में मर्ग पंजीबद्ध कर शव का पी.एम. कराया गया, रिपोर्ट में मृतक की मृत्यू हत्या करने से होना लेख करने पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर दबिश देकर उक्त सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उनके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये। आरोपीगण 1- राजू एक्का उम्र 27 साल, 2- कुंजबिहारी एक्का उम्र 32 साल एवं 3- विजय किस्पोट्टा उम्र 23 साल सभी निवासी सरईटोला बरपारा थाना बागबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 28.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. नारायण साहू, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 456 सुरेष कुमार नाग, सैनिक लालसाय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button