छत्तीसगढ़

बैंक अधिकारियों ने गिनाए  रेलवे कर्मचारियों को अपने अपने बैंकों के सेलरी अकाउंट्स के फायदे ,

Advertisement

चक्रधरपुर रेलवे एक्साउंट्स विभाग के तत्वाधान में आयोजित हुआ एसबीआई आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक का संयुक्त सेमिनार,  

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के अकाउंट्स विभाग के तत्वाधान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को रेलवे  कर्मचारियों के सेलरी अकाउंट्स से बीमा , ब्याज और स्वास्थ्य आदि सुविधाओं और अन्य लाभों से संबंधित जानकारी को मुहैया कराने को लेकर महात्मा गांधी सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को बैंकों में अधिक से अधिक लाभ मुहैया के लिए रेलवे के द्वारा यह आयोजन किया गया है और आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। इस अवसर पर तीनों बैंकों के चक्रधरपुर शाखा कार्यालय के अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधकों जोनल अधिकारियों के द्वारा अपने अपने बैंकों के सेविंग ,जनरल अकाउंट के अलावा सेलरी अकाउंट्स से उपभोक्ताओं को होने वाले बीमा, स्वास्थ्य बीमा, हवाई यात्रा बीमा इत्यादि के फायदे गिनाए गए।

इस अवसर पर रेलवे मंडल के वरिष्ठ वित प्रबंधक हेमंत मधुर, एडीएफएम पारुल सिंह, दीपक कुमार, सीनियर डी ईएन कॉर्डिनेशन राम प्रताप मीणा, सीनियर डीईई ऑपरेशन एस के मीणा, रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र, एसीएमएस डॉ श्याम सोरेन, एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक प्रसन्नजीत झा , शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार सिंह,  आईसीआईसीआई बैंक के जोनल हेड देवब्रत धर,

की रिलेशनशिप हेड सुब्रत दत्ता, शाखा प्रबंधक विजय चंदा एवं अन्य सीनियर अधिकारी एक्सिस बैंक के सेलरी अकाउंट्स हेड रंजन दे, शाखा प्रबंधक कुमार ऋषभ, सेल्स मैनेजर रोहित कुमार, सेल्स ऑफिसर सुजीत कुमार, बेबी गोप,फाइनेंशियल एडवाइजर आफताब कुमार शामिल होकर स्लाइड प्रोजेक्टर के जरिए रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने अपने बैंक के सेलरी अकाउंट्स के फायदे गिनाए। कार्यक्रम का संचालन अकाउंट्स विभाग के अधिकारी आर के मिश्रा ने किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button