मासूम बच्चे की हुई इलाज के दौरान मौत, आई ई डी की चपेट मे आया था कवासी हिडमा
माओवादी के लगाए आई ई डी प्रेशर बम की चपेट मे आने से एक आदिवासी दस वर्षीय बालक जो गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युवक कों सी आर पी एफ केंप मे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था.जिसकी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस अप्रत्याशित घटना से परिजन सदमे में है।
बताया जा रहा हैं कि बालक कवासी हिडमा मवेशी चराने जंगल गया हुआ था इसी दौरान उसका पैर नकसलियों द्वारा लगाये गए प्रेशर बम की चपेट मे आ गया पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जीतेन्द्र यादव ने बताया की घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सी.आर.पी.एफ के जवानों ने प्राथमिक उपचार के बाद बालक को बेहतर इलाज के लिए
जिला अस्पताल लाया गया लेकिन मासूम बच्चे की जान नहीं बच सकी ओर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इस घटना से परिजन पर दुख का पहाड़ टूट पडा है यहां बता दे माओवादियों के प्रेशर बम की चपेट में आकर कई निर्दोष ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।