कोसीर धान उपार्जन केंद्र में अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन

सारंगढ़ /कोसीर।सेवा सहकारी समिति मर्यादित केंद्र कोसीर में सरकार के मनसा अनुरूप आज 15 नवंबर से किसानों की धान खरीदी केंद्रों की पट खुल गई है। कोसीर धान उपार्जन केंद्र में आज अधिकारियों की उपस्थिति में किसानों ने पूजा पाठ की और उद्घाटन किया गया । उद्घाटन कार्यक्रम में नायब तहसीलदार सन्नी कुमार पैकरा कोसीर धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी प्रबंधक आनंद राम साहू किसान विष्णु चंद्रा , केशव चंद्रा , धनसाय पटेल, गांव के किसान एवं मंडी फड में काम करने वाले मजदूर उपस्थित रहे ।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ में आज से धान की खरीदी के लिए धान उपार्जन केंद्र खुल गए हैं और धानों के आवक के हिसाब से किसान की धान की खरीदी होगी । वहीं कोसीर धान उपार्जन केंद्र बरसों से विवादित रहा है । जहां वर्तमान में कोसीर पटवारी को कोसीर धान उपार्जन केंद्र की प्रशासनिक जिम्मेदारी दी गई है। के के साहू कोसीर केंद्र के प्रभारी प्रबंधक के रूप में काम करेंगे ।
कोसीर धान खरीदी केंद्र में कोसीर, भाटागांव , सिंघनपुर,भद्रा ,कुम्हारी और पाठ गांव के किसान यहां धान बेच पाएंगे । कोसीर उप तहसील नायब तहसीलदार सन्नी कुमार पैकरा उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहे उन्होंने कहा आज से धान खरीदी अब शुरू हो गई है किसान अपना धान कोसीर केंद्र में बेच सकते हैं नियमों के आधार पर खरीदी होगी ।





