सारंगढ़ विधायक कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मान समारोह में हुई शामिल उनकी कार्यों की प्रशंसा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का हुआ सम्मान
सारंगढ़ । सारंगढ़ नगर के कोसीर मुख्यालय के स्थानीय अटल समरसता भवन में आनंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ।इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में कोसीर, केड़ार, छिंद, भेड़वन, जशपुर , लेंधरा और उल्खर सेक्टर के कार्यकर्ता और सहायिका शामिल हुए । सम्मान समारोह दोपहर 12 बजे शुरू हुई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े एवं विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती हीरा भैरव नाथ जाटवार , जनपद सदस्य सभापति रोहित महिलाने ,शशी कोमल पटेल , सतीश जी, मीना टंडन, कोसीर सरपंच सुमन राव , वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे ,भैरव नाथ जाटवर,श्रीमती सुनीता चंद्रा कांग्रेस पूर्व ब्लाक अध्यक्ष , श्रीमती लालिमा पटेल ,कोसीर प्रभारी परियोजना अधिकारी चंचन रात्रे ने छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किए । कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने सम्मान समारोह के पूर्व विविध कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए ।
वहीं बाल विवाह नाटक का मंचन कर बाल विवाह के दुष्परिणाम को बताए । सम्मान समारोह को सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की समाज में योगदान के महत्व को बताते हुए उनकी प्रशंसा की वही मंच को जनपद सदस्य रोहित महिलाने और अन्य प्रतिनिधियों ने संबोधन किया और उनकी समाज में योगदान को बताएं कार्यक्रम की बधाई दी।
सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । यह सम्मान समारोह 2024 में भी मनाई गई थी । इस कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं में उत्सुकता देखी गई । कार्यक्रम को विभाग के कर्मचारी चंचन रात्रे प्रभारी परियोजना अधिकारी कोसीर, पर्यवेक्षक सविता लहरे, प्रतिभा सूर्यवंशी, विजेता केसरवानी, पार्वती साहू, शीला चौहान सक्रियता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाए।





