Uncategorized
बालोद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई — 50 हजार की रिश्वत लेते दो बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बालोद जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बाबुओं को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने एक वाहन चालक से काम के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। चालक ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया।
जैसे ही चालक तय रकम लेकर दोनों के पास पहुंचा, उसी समय एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों बाबुओं को रिश्वत की रकम सहित पकड़ लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।





