छत्तीसगढ़

खैरागढ़ जिले में दो मासूमों की हत्या का चौंकाने वाला मामला, महज 12 घंटे में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Advertisement

हत्या का खुलासा
लोकेशन : खैरागढ़

नाबालिग बुआ ही निकली हत्या की आरोपी, चोटी और चोरनी शब्द से चिढ़ने के कारण की हत्या…. पुलिस ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा….

पूरा मामला खैरागढ़ जिले  के छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम झूरानदी में दो मासूम भाई-बहन की हत्या से जुड़ा है। रविवार दोपहर गांव के पास स्थित एक बाड़ी के कुएं में राधिका उर्फ वैषाली वर्मा (2 वर्ष) और करण वर्मा (4 वर्ष) के शव मिलने से हड़कंप मच गया। गांव में मातम जैसा माहौल बन गया और परिजन बदहवास स्थिति में पुलिस के पास पहुंचे। मृत बच्चों के पिता गजानंद वर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि जब गांव की चंचल वर्मा ने खेत में आकर बच्चों के गायब होने की सूचना दी, तो पूरे गांव में खोजबीन शुरू की गई। तलाश के दौरान ग्रामीण कमलेश्वर वर्मा और समलिया वर्मा ने ओमकार वर्मा की बाड़ी के कुएं में एक बच्चे के तैरते हुए शव को देखा।

इसके बाद ग्रामीणों की मदद से राधिका का शव बाहर निकाला गया और फिर मोटर पंप से पानी निकालकर करण का शव भी बरामद किया गया।मामला अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए गांव में पूछताछ शुरू की, और संदेह के दायरे में आई एक नाबालिग बालिका को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।पूछताछ के दौरान नाबालिग ने चौंकाने वाली बात स्वीकारते हुए बताया कि रिश्ते का भाई उसे “चोर—चोर” कहकर चिढ़ाता था।

इसी अपमान और गुस्से में उसने दोनों मासूमों को बाड़ी के कुएं में धक्का दे दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को विधि अनुसार गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया में लिया है।खैरागढ़ पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से इस दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड का मात्र 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश हो गया। पुलिस की टीम को उनकी संवेदनशीलता और सतर्कता के लिए सराहा जा रहा है।

बाइट : नितेश गौतम, एएसपी खैरागढ़

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button