रायगढ़

जेएसपीएल यार्ड से लाखों का वेस्ट मटेरियल चोरी, कोतररोड़ पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, दो ट्रेलर, तीन मोबाइल और 68 टन वेस्ट मटेरियल जप्त

Advertisement

आरोपियों से 1.20 करोड से अधिक की संपत्ति बरामद, आरोपियों को चोरी और संगठित अपराध में पुलिस ने भेजा जेल

रायगढ़, 3 नवंबर । जेएसपीएल कंपनी के डम्प यार्ड से लोहे का वेस्ट मटेरियल चोरी मामले में कोतररोड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक संगठित चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों से दो ट्रेलर वाहन, तीन मोबाइल और करीब 68,000 किलोग्राम लोहे का वेस्ट मटेरियल कुल कीमत 1 करोड़ 20 लाख 36 हजार 600 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

घटना को लेकर जिंदल स्टील लिमिटेड पतरापाली रायगढ़ के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) हेमंत वर्मा ने 1 नवंबर को थाना कोतररोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम कलमी स्थित कंपनी के डम्प यार्ड में एक्रिशन (लोहे का वेस्ट मटेरियल) जमा है। 26 अक्टूबर को यार्ड की जांच के दौरान सब कुछ सुरक्षित था, लेकिन 1 नवंबर को जब पुनः यार्ड पहुंचे तो काफी मात्रा में वेस्ट मटेरियल गायब मिला। अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध क्रमांक 446/2025 धारा 303(2)(बी) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया और संदिग्धों की तलाश में पुलिस टीम लगाई। इसी दौरान सूचना मिली कि एनएच-49 किनारे रायगढ़ शहर में दो ट्रेलर खड़े हैं, जिनमें लोहे का स्क्रैप लोड है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों ट्रेलरों में से एक में तीन व्यक्ति (ड्रायवर) बातचीत करते नजर आए जो पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम कुशलराम यादव, शंभू यादव और लक्की कंवर बताया और अपराध स्वीकार कर लिये।

पुलिस ने आरोपी शंभू यादव के कब्जे से ट्रेलर क्रमांक CG-10-BT-1044 कीमती 60 लाख रुपये, उसमें लोड 31,560 किलोग्राम एक्रिशन (वेस्ट लोहा) लगभग 1,500 किलोग्राम कीमती 9 हजार रुपये और एक नजरो कंपनी का मोबाइल बरामद किया। वहीं आरोपी कुशलराम यादव से ट्रेलर क्रमांक CG-10-BC-5505 कीमती 60 लाख रुपये, उसमें लोड 37,720 किलोग्राम एक्रिशन मटेरियल कीमती 12,600 रुपये तथा विवो मोबाइल जब्त किया गया। तीसरे आरोपी लक्की कंवर से वनप्लस मोबाइल बरामद किया गया। कुल जब्त संपत्ति का मूल्य 1,20,36,600 रुपये है।

आरोपी कुशलराम यादव (36 वर्ष) निवासी सिंगधौरा थाना जैतहरी जिला अनुपपुर (म.प्र.), शंभू यादव (29 वर्ष) निवासी रतनपुर जिला बिलासपुर तथा लक्की कंवर (20 वर्ष) निवासी कलमी थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज 2 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस इस पूरे प्रकरण को एक संगठित चोरी गिरोह की गतिविधि मानते हुए अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है । एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर मामले का खुलासा में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक, चूड़ामणी गुप्ता और राजेश खांडे की अहम भूमिका रही है ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button