नगदी झपटमारी के मामले मे आरोपी गिरफ्तार

:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे थाना कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा की गई सख्त कार्यवाही।
:-आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बुलेट मोटरसायकल एवं 02 नग मोबाइल फ़ोन किया गया जप्त।
:- आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पर पुलिस टीम की सख्त कार्यवाही जारी।
⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामनाथ राम साकिन नवानगर थाना दरिमा द्वारा दिनांक 15/10/25 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14/10/25 के दोपहर मे प्रार्थी अपने मोटर सायकल से भारतीय स्टेट बैंक अम्बिकापुर पैसा निकालने के लिए आया और बैंक से बीस हजार रूपये पैसा निकाला और पहले से समान लाने के लिए चालीस हजार रूपये नगद रखा था जिसको प्रार्थी एक साथ बाजारू झोला में कुल साठ हजार रुपये (60000/-) रूपये एवं अन्य महत्वपुर्ण दस्तावेज एटीएम कार्ड, पासबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड, चेक बुक को मोटर सायकल के हैण्डल में लटका कर वापस घर जा रहा था
जो ग्राम कांतिप्रकाशपुर पुलिया के पासः पहुंचा था तभी एक अज्ञात युवक मोटर सायकल में पीछे से तेज गति से आया और प्रार्थी के मोटर सायकल के हेण्डल में झोला मे लटका कर रखा गया 60000.00 रूपये नगद रकम को झप्पटा मारकर ले गया प्रार्थी उक्त युवक का कंठी तक पीछा भी किया जिसके बाद उक्त युवक दिखाई नही दिया, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे 759/25 धारा 304(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ मामले को संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा थाना कोतवाली पुलिस टीम को मामले मे शामिल आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम मे थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि एक युवक स्टेट बैंक सदर रोड शाखा मे संदिग्ध रूप से घूम रहा है,
पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े से संदेही शोएब अख्तर को पकड़कर हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम शोएब अख्तर आत्मज मोहम्मद वसीम बारी उम्र 23 वर्ष साकिन रसूलपुर थाना कोतवाली अंबिकापुर का होना बताया, आरोपी का मेमोरंडम कथन लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को आरोपी बैंक मे बैलेंस चेक कराने गया था जो प्रार्थी द्वारा उक्त युवक को नगद रकम को गिनकर मिलाने के लिए दिया गया था
जो युवक लालच मे आकर प्रार्थी का मोटरसायकल से पीछा कर काँतीप्रकाशपुर मे जाकर नगद रकम को हैंडल से झपटमारी कर आगे भाग जाना और दरिमा एयरपोर्ट के पास से वापस लौट कर अपने घर आ जाना बताया गया है, जो नगद रकम कुल 60 हजार को आरोपी द्वारा बिलासपुर जाकर खाने पिने एवं घूमने मे खर्च कर देना बताया है, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बुलेट मोटरसायकल एवं 02 नग मोबाइल फ़ोन जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के. समक्ष पेश किया जाता है।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विवेक सेंगर, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान्, प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, आरक्षक मनीष सिंह, संजीव चौबे, दीपक पाण्डेय, अमन पुरी, राहुल केरकेट्टा, अशोक यादव सक्रिय रहे।





