छत्तीसगढ़
पानी मे डूब ने से हाथी की शावक की हुई मौत

प्रतीक मल्लिक
धरमजयगढ़ :- मिली जानकारी अनुसार वन मंडल धरमजयगढ़ छाल रेंज के बनहर सर्किल के औरानारा परिसर में बीती शाम जंगल किनारे तालाब में लगभग सात माह के हाथी की शावक की तालाब मे डूबने से हुई मौत वही शव को हाथीयो द्वारा तालाब किनारे निकालकर रखा गया।
जैसे ही घटना की जानकारी वन विभाग के टीम को मिली वैसे ही शव को आपने कब्जे में लिया और आगे की आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी





