छत्तीसगढ़

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Advertisement

07 दिसम्बर को होगी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा

जिले के लगभग 13 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

बलरामपुर, 14 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण (विकासखण्डवार 10 से 13) नवंबर तक लाइवलीहुड कॉलेज, भेलवाडीह में आयोजित किया गया। लाइवलीहुड कॉलेज में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के सभी विकासखंडों के संकुलों से दो-दो प्रशिक्षकों की सहभागिता रही, जिनके माध्यम से आगे ग्राम एवं वार्ड स्तर पर प्रशिक्षण व मॉनिटरिंग का कार्य किया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि इस पहल अंतर्गत उन लोगों को जोड़ना है, जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गए हैं या पढ़ना-लिखना नहीं जानते। प्रशिक्षकों ने बताया कि असाक्षरों को अक्षर ज्ञान कराना, गणना, संख्यात्मक क्रियाओं और मूलभूत गणितीय समझ विकसित कराना तथा उन्हें दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली संख्यात्मक और साक्षरता कौशल से सक्षम बनाना है।

दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों को शिक्षण विधियों आकलन के प्रारूप, कक्षाओं के संचालन, प्रेरक गतिविधियों तथा सीखने-सिखाने की व्यवहारिक तकनीकों की विस्तार से जानकारी साझा की गई। साथ ही बताया गया कि कैसे वयस्क शिक्षार्थियों के स्तर के अनुसार पाठ योजनाएं बनानी हैं और किस प्रकार उन्हें रोजमर्रा के उदाहरणों के माध्यम से पढ़ना-लिखना और गणना करना सिखाना है।

जिला साक्षरता अधिकारी श्री हीरालाल पटवा ने बताया कि बुनियादि साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आकलन परीक्षा 07 दिसम्बर 2025 को आयोजित होगी जिसमें जिले के लगभग 13 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने प्रशिक्षकों से अपेक्षा की है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे ताकि जिले में शत-प्रतिशत बुनियादी साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button