छत्तीसगढ़

लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर पंचायत निर्धारित स्थल पर ट्यूबलर लाइट लगाने की दी नोटिस

Advertisement

धरमजयगढ़ नगर पंचायत को राज्य सरकार द्वारा 2024 2024 में सरकार को जगमगाने एक पॉइंट 50 करोड़ रुपए आवंटन किया था ठेकेदार द्वारा 1 वर्ष बाद उम्मत कार्य एस्टीमेट के विरोध तथा लोक निर्माण विभाग के नियम विरोध कार्य कराए जाने पर नियमों के तहत कार्य कराए जाने का नोटिस जारी किया है।

नगर पंचायत धर्मजयगढ़ द्वारा 70 लख रुपए का ऑनलाइन और लगभग 70 लख रुपए का ऑफलाइन टेंडर दिसंबर 2024 को निकाला था टेंडर जांजगीर चापा हुआ सूरजपुर के ठेकेदार को प्राप्त हुआ। अरोमत टेंडर में एस्टीमेट को दरकिनारा कर परिषद पी. आई. सी. की स्वीकृति बगैर मनमर्जी तरीके से कराया जा रहा है।

तुरा लाइट लगाने के लिए अम्बेटिकरा गेट वार्ड नंबर 3 से वार्ड नंबर 2 शाहपुर कॉलोनी की नगर पंचायत सीमा तक कार्य कराए जाने के लिए 13.60 हज़ार का टेंडर जारी किया था।

उपरोक्त स्थल को लगाने ट्यूबलर लाईट बिना टेण्डर जारी किए स्थल पर लगा दिया। परिषद के उपाध्यक्ष व अन्य सदस्य के द्वारा अध्यक्ष को विरोध मोर्चा खेलने जाने पर वार्ड नंबर 08 09, 10 में लगने वाली लाइट को वार्ड नंबर ,02 में लगाने का कार्य किया जा रहा है।

अम्बेटिकरा गेट से लगने वाली ट्यूबलर लाइट ठेकेदार के द्वारा सड़क के शोल्डर फाउंडेशन स्थापित करने कराए गए गड्ढे की शिकायत पर विभाग द्वारा पुन:नियमों का अपरिपालन करते हुए फाउंडेशन गड्ढा कराया जा रहा है मामला का संज्ञान लेते हुए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग धरमजयगढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ को ज्ञापन क्रमांक 1038/शिल्प/2025-26 दिनांक 14/11/25 को प्रकाश हेतु बिजली खंबे करने के लिए ज्ञापन भेजा है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा ज्ञापन में सड़क के सोल्डर में पल स्थापित किए जाने पर आवागमन बाधित एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी तथा आने वाले समय उम्त सड़क विभाग द्वारा चौड़ीकरण किया जाना है मार्ग से सटाकर ट्यूबलर पोल स्थापित होने पर भविष्य में होने वाली सड़क चौड़ीकरण नाली निर्माण साइन बोर्ड स्थापित नहीं किया जा सकता है। उपरोक्त कार्यक्रम होने के समय खंबे स्थापित होने पर समस्त शिफ्टींग का नगरपंचायत को निर्वाह करना पड़ेगा।

मार्ग के दोनों तरफ 60-60 फीट भूमि शासकीय हैं। सड़क चौड़ीकरण की प्रस्ताव शासन को P.W.D द्वारा भेजा गया है जो जल्द स्वीकृति हो जावेगा इस स्थिति मे वर्तमान मे लगाए जा रहें पोल हटने के लिए पुन: नगर पंचायत को हटाया जाना होगा जिसके जनता के विकास के लिऐ भेजी जाने वाली राशि नौसिखाए लोगों के कारण खर्च करना होगा

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button