घोघड़ धाम के लिए बस सेवा प्रारंभ
सोमवार से श्रावण माह चालू हो गया है प्रथम दिवस सोमवार होने के कारण राजगांगपुर स्थित शिवालयों सहित घोघड़ धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है घोघड़ धाम तथा स्थानीय बाबा तालाब स्थित शिव मंदिर में रोज शाम को बाबा का श्रृंगार व भव्य आरती का आयोजन किया जाता है घोघड़ जाने आने के लिए रविवार तथा सोमवार को छोड़ बाकी दिन कोई खास व्यवस्था नहीं होती है यातायात की सुविधा के सुगम बनाने के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी राजगांगपुर की सामाजिक संस्था गरीब रथ आगे आई है
तथा राजगांगपुर से घोघड़ धाम के लिए बस सेवा चालू की गई है श्रावण भर यह बस रोजाना शाम छह बजे राजगांगपुर से घोघड़ के लिए तथा रात 9 बजे वापस घोघड़ से राजगांगपुर के लिए खुलेगी रविवार तथा सोमवार को बस दिन भर फेरे लगाएगी राजगांगपुर विकाश परिषद के अध्यक्ष सुनील परसरामका उप नगरपाल मो इरफान तथा राजगांगपुर ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष राकेश नंदा ने सामूहिक रूप से इस बस का नारियल फोड़ तथा फीता काट कर शुभारंभ किया इस अवसर पर गरीब रथ के संयोजक अनिल मामा सहित पवन अग्रवाल राजकुमार शर्मा रामसेवक सिंह सुभाष अग्रवाल जगन्नाथ यादव प्रकाश जैन अनूप अग्रवाल आशीष साथपति पार्षद सुमन शर्मा प्रमुख उपस्थित थे