म्यूल अकाउंट घोटाले का खुलासा : मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कई बेगुनाह ग्रामीण फंसे

सूरजपुर । जिले में म्यूल अकाउंट (Mule Account) से जुड़े बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के कई निर्दोष लोग भी इस जालसाजी में फंस गए।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने ग्रामीणों को पाँच-पाँच हजार रुपये देकर बैंक खाते खुलवाए और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिए। खाता धारकों को असलियत का अंदाज़ा तब हुआ जब खातों से संदिग्ध लेन-देन का खुलासा हुआ। इसके बाद कई निर्दोष ग्रामीणों को भी आरोपी बना दिया गया और पुलिस कार्रवाई में बेवजह घसीटा गया। सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण में कुछ असली आरोपियों को लेन-देन के आधार पर छोड़ भी दिया गया है।
वहीं विभागीय स्तर पर यह भी चर्चा है कि पूरे मामले में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है और कुछ लोगों को बचाने की कोशिश हुई है। पुलिस विभागीय सूत्रों का दावा है कि इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँचा दी गई है और विभागीय जांच जारी है। माना जा रहा है कि आगे की कार्रवाई में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।





