छत्तीसगढ़

कोरिया पुलिस द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

Advertisement

पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं पुलिस स्मृति (झंडा) दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रक्षित केंद्र कोरिया में “रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़)”, वृक्षारोपण, खेलकूद प्रतियोगिता तथा हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 पुलिस जवानों एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।



रक्षित केंद्र में आयोजित इस मुख्य कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश साहू, आर.आई. श्री नीतीश आर. नायर, तथा यातायात प्रभारी श्री बीरबल रजवाड़े सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने देश की एकता, अखंडता एवं अमन-शांति बनाए रखने का संकल्प लिया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने उद्बोधन में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श आज भी हमें कर्तव्यनिष्ठा और एकता की प्रेरणा देते हैं।



पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार थाना चरचा परिसर में भी सरदार पटेल जी की जयंती पर स्कूली बच्चों के लिए दौड़ प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को राष्ट्रीय एकता, अनुशासन एवं देशप्रेम की भावना को आत्मसात करने का संदेश दिया गया।



इसी क्रम में थाना पटना क्षेत्र के आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पटना में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन एवं योगदान पर आधारित प्रश्न पूछे गए तथा सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

वहीं, चौकी पोड़ी बचरा में भी सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम में आसपास के विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं ग्राम कोटवार सहित लगभग 200 लोग उपस्थित रहे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिले के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का उत्साहपूर्ण सहयोग सराहनीय रहा। पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने सभी से सरदार पटेल जी के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में एकता, शांति एवं भाईचारे की भावना को सशक्त बनाने का आह्वान किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button