छत्तीसगढ़

जिला पुलिस गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की बड़ी सफलता – अन्तर्राज्यीय उठाईगिरी गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

विगत दिनों थाना पेण्ड्रा क्षेत्र अंतर्गत जैन मोहल्ला में एक शिक्षिका की मोटरसाइकिल की डिक्की से ₹34,500/- की उठाईगिरी की घटना घटित हुई थी। इस गंभीर वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत ने प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।


इन निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम को न केवल इस प्रकरण के आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी, बल्कि उठाईगिरी के मामलों में फरार चल रहे पुराने अपराधियों की धरपकड़ का भी जिम्मा सौंपा गया। डीएसपी निकिता मिश्रा और डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी पेण्ड्रा निरीक्षक रणछोड़ सिंह सेंगर, साइबर सेल से एएसआई मनोज हनोतिया, आरक्षक दुष्यंत मसराम की तकनीकी टीम ने घटनास्थल और बैंक परिसर के CCTV फुटेज का गहन अध्ययन किया। इसमें आरोपियों की बाइक और उनके सहयोगियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई ।

आगे तकनीकी विश्लेषण के आधार पर साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में गठित ग्राउंड टीम ने अन्तर्राज्यीय नट गिरोह की गतिविधियों का पता लगाकर कार्यवाही की। ग्राम अमलाई जिला शहडोल (म.प्र.) से मुख्य आरोपी चंद्रभान नट उर्फ बब्लू नट और करन साहू को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2023 में गौरेला में बैंक के पास हुई लूट के मामले में फरार आरोपी राजू नट और सूरज द्विवेदी को भी पकड़ा गया। राजू नट थाना मरवाही क्षेत्र में दर्ज बैंक उठाईगिरी प्रकरण में भी फरार चल रहा था ।

आरोपियों का तरीका वारदात
ये सभी मुख्यतः पेशेवर उठाईगिरी गिरोह के सदस्य हैं, जिनकी रिश्तेदारी और संपर्क जिला रायगढ़ के कापू और जिला जशपुर के पत्थलगांव क्षेत्र के नट गिरोह से भी हैं। गिरोह प्रायः 2 से 4 की संख्या में बैंक या मुख्य बाजार क्षेत्र के आसपास पहले रेकी करता है और फिर टारगेट पीड़ित का पीछा बैंक से ही करने लगता है। मौका पाकर ये आरोपी मोटरसाइकिल या स्कूटर की डिक्की तोड़कर नगद रकम और कीमती सामान चोरी कर लेते हैं तथा सुनियोजित तरीके से फरार हो जाते हैं। यह गिरोह मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है और लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम देता रहा है।

आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड
 चंद्रभान नट उर्फ बब्लू नट – थाना अमलाई का निगरानीशुदा बदमाश, 13 प्रकरण दर्ज (उठाईगिरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, डकैती की तैयारी, मारपीट)।
 करन साहू – 05 उठाईगिरी प्रकरण दर्ज, साथ ही थाना अमलाई में 06 अन्य अपराध पंजीबद्ध।
 राजू नट – 02 उठाईगिरी प्रकरण, 01 लूट (धारा 392 भादवि – थाना गौरेला), थाना मरवाही में बैंक उठाईगिरी प्रकरण में फरार।
 सूरज द्विवेदी – 01 जुआ एक्ट प्रकरण, 01 लूट (धारा 392 भादवि – थाना गौरेला)।


जब्ती एवं आगे की कार्यवाही
प्रकरण में नगद समेत घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार के सुपरविजन में थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक सौरभ सिंह, उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा, प्रधान आरक्षक संतोष बंजारे तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल कश्यप, आरक्षक राजेश शर्मा, इंद्रपाल आर्मो, हर्ष गहरवार, सुरेंद्र विश्वकर्मा और सन्नी कोशले, थाना पेंड्रा से प्रधान आर.अरुण तिर्की, आर.अशोक यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

अपील
पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत ने बताया कि जिला पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि बैंक या बाजार क्षेत्र में सतर्क रहें, वाहन की डिक्की या खुले स्थान पर नगद राशि और कीमती सामान न रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को दें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button