छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत धनागर में राशन देने के नाम पर अवैध उगाही का आरोप

Advertisement

सरपंच और सचिव के संरक्षण में मुरली पटेल के द्वारा उचित मूल्य की दुकान में प्रत्येक हितग्राहियों से पैसे मांगने पर ग्रामीण नाराज

रायगढ़,,कलेक्टर रायगढ़ के जन दर्शन में जिले भर के ग्रामीण अपनी_अपनी स्थानीय समस्याओं को लेकर समाधान की आश लिए प्रत्येक सोमवार को जिला मुख्यालय रायगढ़ आते हैं।

इस क्रम में एक मामला ग्राम धनागर का सामने आया है। जिसमें फरियादी ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम वंचित धनागर के उचित मूल्य की सरकारी राशन दुकान में एक स्थानीय दबंग मुरली पटेल बैठकर प्रत्येक ग्रामीणों से tax के नाम पर 200 रु दिए जाने की मांग करता है। उसके द्वारा यह कहा जाता है कि जब तक ग्रामीण हितग्राही उसे 200/ रु देकर रसीद नहीं लेंगे तब तक उन्हें राशन नहीं दिया जायेगा। जिन हितग्राहियों ने उसे 200/_ रु दिए उसकी बकायदा उसने रशीद दी। जिस रशीद पर सरपंच या सचिव के हस्ताक्षर होने चाहिए उसमें वह दस्तखत करके देता है।

उसकी इस उगाही की आदत से परेशान होकर जब ग्रामीण सरपंच मया राम उरांव और सचिव के पास गए तो उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें मुरली पटेल के मांगे पैसे देने चाहिए।

सरपंच की इस बात से आहत ग्रामीण लिखित शिकायत लेकर पहले पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के पास उपस्थित हुए,उसके बाद ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय आ गए यहां उन्होंने अपनी शिकायत की लिखित प्रति प्रस्तुत की और मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की।

साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दबंग मुरली पटेल की अवैध उगाही को बंद किए बगैर वे शांत नहीं बैठेंगे।।

विजुवल,,पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़

बाइट_1 सुरेंद्र सागर ग्रामीण हितग्राही

2 लक्ष्मीन महंत ग्रामीण महिला हितग्राही

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button