छत्तीसगढ़

पीएम श्री मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा करेगी सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ

Advertisement

बलरामपुर । बलरामपुर भाजपा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में भाजपा सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा। कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा सूरजपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सेवा पखवाड़ा प्रभारी बाबूलाल अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा रहीं। कार्यशाला की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर दीपप्रज्वलन कर किया गया।


मुख्य अतिथि बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, “एक पेड़ मां के नाम”, प्रबुद्धजन सम्मेलन, दिव्यांगजन सम्मेलन, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भर भारत पर विशेष कार्यक्रम और संघ शताब्दी उत्सव सहित विभिन्न आयोजन होंगे। सभी कार्यकर्ताओं को इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


सामरी विधायक उद्देश्वरी पैंकरा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय के नेतृत्व में जनता को गारंटी और सुशासन प्रदान कर रही है। सेवा पखवाड़ा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सेवा, संकल्प और सुशासन की भावना को मजबूत करेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल व जिला महामंत्री संजय सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान बहुत संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button