छत्तीसगढ़

देशी सिक्सर की नोक पर मोटरसायकल लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह कों पकड़ने मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, मामले मे रोहतक हरियाणा के 05 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे थाना सीतापुर पुलिस टीम, विशेष पुलिस टीम एवं साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई संयुक्त कार्यवाहीपुलिस टीम द्वारा लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों की पहचान कर आरोपियों कों किया गया गिरफ्तारआरोपीगण गांधीनगर थाना छेत्र मे किराये का रूम लेकर कर रहे थे निवास, पुलिस की सक्रिय मुखबीर तंत्र से आरोपियों की कि गई घेराबंदीआरोपियों द्वारा बाहुबल के आधार पर जमीन सम्बन्धी विवादों का निपटारा कराने हेतु शहर मे घूमने के लिए सीतापुर से मोटरसायकल लूट की घटना कों दिए थे अंजामआरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त देशी सिक्सर, घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो एन वाहन, 07 नग डंडा, 06 नग मोबाइल, 01 नग जिओ फाइबर, लूट की हुई मोटरसायकल के डिक्की का जलाया हुआ टुकड़ा एवं नंबर प्लेट का टुकड़ा कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 16 लाख रुपये किया गया बरामदमामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी साहाबु साकिन सिसवादीगर पोस्ट बेदूपार थाना तरयासुजान जिला कुशीनगर उ.प्र.हाल मुकाम ग्राम डुमरभावना थाना सीतापुर जिला सरगुजा द्वारा दिनांक 15/12/24 कों थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी ग्राम डुमरभावना में नल जल योजना के अंतर्गत मनीष अग्रवाल के ठेकेदारी मे लेबर ठेकेदार का काम करता हैं कि घटना दिनांक 15/12/24 को प्रार्थी सीतापुर से बिजली बोर्ड लेकर मनीष अग्रवाल का मोटरसायकल टीव्हीएस स्पोर्ट सीजी/15/डीटी/5381 लेकर डुमरभावना नल जल योजना के साइड पर जा रहा था

प्रार्थी जैसे ही ग्राम बमलाया से आगे तालाब के पास पहुंचा ही था कि 02 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी कों हाथ देकर रोके और लिफ्ट मांगे प्रार्थी जैसे ही उनको अपने मोटर सायकल में बैठाने के लिये रोका तो एक आदमी प्रार्थी के कनपटी मे तथा दूसरा आदमी प्रार्थी के पेट में कट्टा जैसा कोई चीज सटा कर बोला कि मोटर सायकल छोडकर यहां से जल्दी भाग नही तो गोली मार देंगे एवं दोनों अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी से पैसा और मोबाईल मांग रहे थे,तब प्रार्थी देने से इंकार कर मोटरसायकल से डर से नीचे उतर कर मोटरसायकल उन अज्ञात लोगों को दे दिया। तब दोनों अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल स्टार्ट कर अम्बिकापुर रोड की ओर भाग गये। तब प्रार्थी अपने सेठ मनीष अग्रवाल कों घटना की जानकारी दिया हैं, मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 371/24 धारा 309(4) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।मामले कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर मामले मे शामिल आरोपिया का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गये थे, इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया,आरोपियों के अम्बिकापुर की तरफ फरार होने की सूचना पर सीतापुर अम्बिकापुर के रास्तो मे लगातार सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, पुलिस टीम कों सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन से घटना मे एक काले रंग की स्कार्पियो एन वाहन एवं अन्य आरोपियों के मामले मे शामिल होने की जानकारी हाथ लगी, इसी प्रकार आरोपियों के अंबिकापुर शहर मे प्रवेश करने पश्चात उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले रास्तो की पहचान कर थाना छेत्र अंतर्गत मुखबिरो कों सतर्क किया गया था,मुखबीर सूचना पर आरोपियों कों थाना गांधीनगर अंतर्गत सुभाषनगर किराये के मकान से पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)अमित कुमार आत्मज करमवीर उम्र 35 वर्ष साकिन रोहतक वार्ड क्रमांक 10 जिला रोहतक हरीयाणा (02)अजमेऱ खान आत्मज अजीत उम्र 24 साकिन धामर थाना-सदर जिला-रोहतक हरियाणा (03) विजय लोहार उर्फ शिवा आत्मज सतपाल लोहार उम्र 27 वर्ष साकिन किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरीयाणा (04) अभिषेक सिंधु आत्मज सदानन्द सिंधु उम्र 30 सा. खेड़ीसाध थाना -आई. एम. टी.जिला रोहतक हरीयाणा (05) सागर उर्फ पहलवान पिता रमजानी उम्र-22 वर्ष साकिन इसराना पानीपत थाना इसराना जिला- पानीपत हरियाणा का होना बताया,आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि वर्तमान मे गिरफ्तार आरोपी विजय उर्फ़ शिवा लोहार पूर्व में अम्बिकापुर में भूमि कब्जा दिलाने हेतु किसी व्यक्ति के माध्यम से आया था जो बताया कि छत्तीसगढ़ के लोग काफी सीधे साधे है और वहां भूमि का व्यापार किया जा सकता है। तब सभी आरोपीगण बाहुबल से काम करने के लिए छत्तीसगढ़ आने की योजना बनाये, आरोपीगण दिनांक 11/12/24 को हरियाणा से किराये पर स्कार्पियों वाहन लेकर दिनांक 12/12/24 कों अम्बिकापुर आये।दिनांक 13/12/24 कों गांधीनगर सुभाषनगर में किराये का रूम लेकर सभी आरोपीगण मुख्य रूप से अम्बिकापुर में आकर अपने बाहुबल से जमीन सम्बधी झगड़ा विवाद को निपटाकर रूपये कमाना चाहते थे इसी कारण से सभी आरोपी स्कार्पियो वाहन में बास का डम्डा व एक देशी कट्टा रखना बताये हैं, आरोपीगण हरियाणा से जिस गाड़ी को लाये थे उसमें हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर था।जिस कारण अम्बिकापुर के क्षेत्र में घुमने में परेशानी हो रहा था, तब आरोपियों द्वारा क्षेत्र में घुमने के लिए एक मोटरसायकल को लूटने की योजना बनाये। फिर दिनांक 15/12/24 को पांचो आरोपीगण स्कार्पियो वाहन से सीतापुर की ओर गये और सीतापुर से कुछ दूर पहले ही रूक गये,आरोपी अजमेर और अभिषेक सिन्धु दोनों शाम करीब 03:00 बजे सीतापुर की तरफ से आ रहे बाइक वाले को लिफ्ट लेने के बहाने रोके और कट्‌टा दिखाकर बाईक वाले से बाइक लुट कर अम्बिकापुर की ओर भाग गये रास्ते में लुचकी घाट काली मंदिर के पास पुल के नीचे पुराना रास्ता में जहां लोग कचड़ा फेंकते है के पास गाड़ी का नंबर प्लेट को तोडकर फेंक दिये व डिक्की को यहीं जला दिये बाद गांधीनगर रूम आकर खाना खाकर सो गये।दिनांक 16/12/24 को लुट किया हुआ बाईक से अभिषेक तथा सागर अम्बिकापुर में आस पास के क्षेत्र में घुमे दिनाक 17/12/24 को आरोपी विजय के रिश्ते के भाई का देहांत हो गया जिसकी सूचना मिलने पर सभी आरोपीगण हरियाणा वापस जाने का निर्णय लिये जिसके बाद अजमेर और अभिषेक शाम करीब 06:00 बजे घुनघु‌ट्टा डेम खर्रापारा सोहगा के पास लुटे गये मोटरसायकल में चाबी सहित मोटरसायकल को वहीं छोड़ कर वापस आ गये थे।और दिनांक 17/12/24 के रात में ही हरियाणा निकल गये थे, दाह संस्कार मे शामिल होने के बाद आरोपीगण वापस अम्बिकापुर आये थे, आरोपियों के कब्जे से मौक़े पर स्कार्पियो एन वाहन, घटना में प्रयुक्त देशी सिक्सर, 06 नग मोबाइल फ़ोन, 07 नग डंडा, 01 नग जिओ फाइबर जप्त किया गया,आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के निशानदेही पर मोटरसायकल के डिक्की का जला हुआ टुकड़ा एवं नंबर प्लेट का टुकड़ा जप्त किया गया हैं, आरोपियों द्वारा लुटे गये वाहन मोटरसायकल कों घुनघु‌ट्टा डेम खर्रापारा सोहगा के पास छोड़ कर जाना बताया गया हैं, जहा से मोटरसायकल बरामद नही हो सका हैं,आरोपियों के बयान की तस्दीक की जा रही हैं, लूट की मोटरसायकल जप्त करना शेष हैं, प्रकरण मे धारा 310(2)बी. एन. एस. एवं 25 आर्म्स एक्ट जोड़कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।सम्पूर्ण कार्यवाही मे साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सी. पी.तिवारी, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, थाना सीतापुर से सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, कंट्रोल रूम से प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक मनीष सिंह, सतेंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह अशोक यादव, रमेश रजवाड़े विकाश मिश्रा , जितेश साहू, आनंद गुप्ता, वीरेंद्र पैकरा उमेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह सक्रिय रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button