रायगढ़ में गौ तस्करी का भंडाफोड़: हिंदू परिषद ने पकड़ा एक आरोपी

रायगढ़, 03 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र में गौ तस्करी का मामला सामने आया है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विधानसभा अध्यक्ष एकांत भोय ने शिकायत दर्ज कराई कि 2 सितंबर को सुबह 8 बजे कुछ व्यक्ति मवेशियों को क्रूरता से हांकते हुए जंगल से ले जा रहे थे। भोय के अनुसार, हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों को सूचना मिली कि नहरकेला गांव के जंगल से मवेशी उड़ीसा होते हुए झारखंड के बूचड़खाने ले जाए जा रहे हैं।
सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर चार संदिग्धों को देखा, जिनमें से तीन जंगल में भाग गए। एक आरोपी सायमुन कुजूर को पकड़ा गया, जो कर्राकछार का निवासी है। कुजूर ने पूछताछ में बताया कि वे मवेशियों को बिना कागजात के बूचड़खाने ले जा रहे थे। पकड़े गए मवेशियों में 6 गायें, 18 बैल और 1 बछड़ा शामिल हैं। शिकायत पर पुलिस ने धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु संरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया है।
एकांत भोय ने थाना प्रभारी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। भोय ने बताया कि संगठन के सदस्यों ने आरोपी को थाने लाकर सौंपा। भागे हुए तीन आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना गौ संरक्षण के मुद्दे को फिर से गर्म कर सकती है। स्थानीय लोग तस्करी पर सख्ती की मांग कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मवेशी भूखे-प्यासे और घायल हालत में पाए गए। जांच में और खुलासे की संभावना है। हिंदू परिषद ने इसे हिंदू भावनाओं पर हमला बताया और सतर्कता बढ़ाने की अपील की है।





