छत्तीसगढ़

सुकमा जिले में बारिश ने ढाया कहर, जनजीवन अस्त व्यस्त

Advertisement
Advertisement
Advertisement

राजेन्द्र बाजपेयी

सुकमा जिले में बारिश ने ढाया कहर । जनजीवन अस्त व्यस्त ।  नदी नाले उफान पर ।  सड़कों में पानी बह रहा ।
स्थानीय लोगों की दिक्कतों को बयां कटलरती यह तस्वीर ही बहुत है ।

मृतक का शव 20 किमी पैदल खाट में रहकर गान लाया गया ।

परिजनों के अनुसार बीते दिनों किस्टाराम थाना क्षेत्र के अरलापेंटा गांव के  निवासी व्यक्ति को गम्भीर हालत में तेलंगाना के भद्राचलम अस्पताल लाया गया था । जहां उसकी मृत्यु के बाद शव ले जानने में कस्फी दिक्कतें आई । क्योंकि चारों तरफ बारिश की वजह से सड़कों में पानी भरा था । बमुश्किल तिगनपल्ली होकर जंगल के रास्ते किसी तरह शव गांव तक लाया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button