छत्तीसगढ़

नारायणपुर में परीयना प्रशिक्षण के अंतर्गत आरक्षक जीडी भर्ती हेतु विशेष कोचिंग की शुरुआत, निःशुल्क अध्ययन सामग्री वितरित

Advertisement

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के परीयना प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आरक्षक जीडी संवर्ग भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में विशेष कोचिंग एवं टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय साबद्रा एवं श्री अजय कुमार के निर्देशन में संचालित हो रहा है।



प्रशिक्षण की शुरुआत 18 अगस्त 2025 से की गई है। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रीमती सरला देशलहरे (पूर्व शिक्षक, उड़ान अकादमी दुर्ग) एवं प्रआर हुलेश्वर प्रसाद जोशी द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। इस प्रशिक्षण का संचालन उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन व रक्षित निरीक्षक श्री सोनू वर्मा के नेतृत्व में हो रहा है।



पूर्व में भी परीयना प्रशिक्षण के अंतर्गत 280 से अधिक अभ्यर्थियों को सेना, अर्धसैनिक बल एवं पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण और कोचिंग प्रदान की जा चुकी है। अब लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस की पहल पर पात्र 150 अभ्यर्थियों को निःशुल्क किट (किताबें, नोट्स, नोटबुक व पेन) उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में 31 अगस्त 2025 को 40 अभ्यर्थियों को किट वितरित की गई, जबकि शेष 110 को शीघ्र ही अध्ययन सामग्री प्रदान की जाएगी।



कलेक्टर श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाईं (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया के निर्देशानुसार प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को प्रतिदिन स्वल्पाहार भी उपलब्ध कराया जा रहा है।



पुलिस अधीक्षक श्री गुड़िया ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वे इस विशेष कोचिंग का लाभ उठाकर आगामी भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करें और अपना उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button