छत्तीसगढ़

सड़क किनारे अवैध बैनर पोस्टर को लेकर SSP सख्त

Advertisement

नगर पालिका की टीम के साथ मिलकर,यातायात पुलिस कर रही है कार्यवाही, निकाल रहे हैं अवैध होर्डिंग, पोस्टरों को

अवैध तरीके से लगाई होर्डिंग से,जहां सुगम यातायात  व्यवस्था  होती है निरुद्ध, वहीं सामान्य जनमानस की सुरक्षा का भी रहता है खतरा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सुगम यातायात व्यवस्था व नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने, यातयात पुलिस को, अवैध रूप से सड़को के किनारे लगे अनावश्यक, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को निकालने हेतु आदेशित किया गया है,

जिसके मद्देनजर यातायात पुलिस के द्वारा नगर पालिका जशपुर की सहायता से अनावश्यक व अनधिकृत रूप से, बिना सुरक्षा मानकों के लगाए गए होर्डिंग,पोस्टर, व बैनरों को निकाला जा रहा है, साथ ही भविष्य में ऐसा करते पाए जाने पर,संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस ऐसे अवैध होर्डिंग, बैनर को निकाल रही है।

गौरतलब है कि त्योहारों के सीजन में, शहर के मुख्य चौक चौराहों, में अवैध रूप से, अनावश्यक बोर्डिंग, पोस्टर लगा दिया जाता है, जिससे कि जहां यातायात भी प्रभावित होता है, वहीं रास्ते में होर्डिंग लगे होने से  वाहन दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुगम करने व दुर्घटनाओं से बचाव हेतु, रोड किनारे लगाए गए अनाधिकृत होर्डिंग को निकाला जा रहा है, भविष्य में ऐसा करते पाए जाने पर विधिवत कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button